जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने रविवार को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS ) द्वारा जापानी पत्रकार केंजी गोटो की हत्या की निंदा की. उन्होंने दुनियाभर के अन्य देशों से इस्लामिक स्टेट के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया और केंजी को न्याय दिलाने की गुहार लगाई.
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह आतंकवादियों का बेहद घृणित कृत्य है.’ पत्रकार केंजी की हत्या से दुखी और गंभीर प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं उन आतंकवादियों को कभी माफ नहीं करूंगा. उन्होंने कहा, जापान अन्य देशों के साथ मिलकर लोगों की निर्मम हत्या करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ लड़ेगा और मारे गए बेकसूरों को इंसाफ दिलाएगा. उन्होंने कहा, जापान आतंकवाद के आगे कभी हार नहीं मानेगा.
शनिवार को ही इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने कहा कि उन्होंने जापानी बंधक केंजी गोटो का सिर कलम कर दिया है. इस आतंकी संगठन ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें कथित तौर पर जापानी बंधक केंजी गोटो का सिर कलम करते हुए दिखाया गया है.
इससे एक हफ्ते पहले भी जापान के ही एक अन्य बंधक हारूना युकावा का सिर कलम किए जाने की खबर आई थी. इस्लामिक स्टेट ने जापान के इन दोनों नागरिकों की रिहाई के बदले 20 करोड़ डॉलर की फिरौती मांगी थी. 47 वर्षीय केंजी गोटो एक जाने-माने स्वतंत्र पत्रकार और फिल्म निर्माता थे, जो पिछले साल अक्टूबर में सीरिया गए थे.
कहा जाता है कि केंजी गोटो, युकावा को रिहा कराने की कोशिश कर रहे थे. जापान का कहना है कि वह केंजी गोटो की हत्या वाले वीडियो के सत्यापन का प्रयास कर रहा है. जापान के अधिकारी जॉर्डन के सहयोग से गोटो की रिहाई के लिए कोशिश कर रहे थे. जॉर्डन के एक पायलट को भी इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों ने बंधक बना रखा है.