scorecardresearch
 

केरल: यमन में फंसे भारतीयों के लिए कंट्रोल रूम

यमन में लगातार बढ़ रहे आंतरिक संघर्ष और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के बंद होने के बाद केरल सरकार ने वहां फंसे भारतीय नागरिकों के लिए दिल्ली और तिरुवनंतपुरम में दो कंट्रोल रूम बनाए हैं. केरल के एक मंत्री ने यह जानकारी दी.

Advertisement
X

Advertisement
यमन में लगातार बढ़ रहे आंतरिक संघर्ष और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के बंद होने के बाद केरल सरकार ने वहां फंसे भारतीय नागरिकों के लिए दिल्ली और तिरुवनंतपुरम में दो कंट्रोल रूम बनाए हैं. केरल के एक मंत्री ने यह जानकारी दी.

केरल में रह रहे लोग मदद के लिए 18004253939 नंबर पर कॉल कर सकते हैं. देश से बाहर रह रहे भारतीय नागरिक 0914712333339 नंबर पर कॉल कर सकते हैं.

यमन में काम करने वाले भारतीय नागरिक ईमेल के जरिए भी संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं. ये ईमेल हैं- amb.sanaa@mea.gov.in, hoc.sanaa@mea.gov.in.

प्रवासी मामलों के मंत्री केसी जोसेफ ने गुरुवार को कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यमन, इराक और लीबिया जैसे संघर्ष वाले देशों में काम कर रहे लोग समय रहते चौकन्ने नहीं होते.

जोसेफ ने कहा, 'इसी महीने की शुरुआत में भारतीय दूतावास ने यमन में भारतीय नागरिकों के लिए 'ओपन हाउस' खोलने की घोषणा की थी, जहां वे आराम से स्वदेश वापसी के लिए अपना पंजीकरण करा सकते थे. लेकिन तब कोई भी नहीं आया. अब लोग वापस आना चाहते हैं, लेकिन हमें बताया गया है कि यमन में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे बंद कर दिए गए हैं.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'यह नियंत्रण कक्ष इसलिए स्थापित किया गया है, क्योंकि हमारे पास यमन में रह रहे भारतीय नागरिकों के रिश्तेदारों के फोन आ रहे हैं. सबसे बड़ी समस्या यह है कि केंद्र सरकार या राज्य सरकार के पास यमन में रह रहे भारतीय नागरिकों की संख्या के बारे में कोई आंकड़ा नहीं है. आज मैंने यमन में रह रहे कुछ लोगों से बात की. उन्होंने बताया कि वहां बम से हमले हो रहे हैं और वे वापस भी नहीं लौट सकते.'

यमन पर सऊदी हवाई हमले खतरनाक: ईरान
यमन पर सऊदी अरब द्वारा किए जा रहे हवाई हमलों की गुरुवार को ईरान ने निंदा की. ईरान ने यमन के खिलाफ किए जा रहे इन हवाई हमलों को तुरंत बंद करने पर जोर दिया.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रेस टीवी के हवाले से बताया, सऊदी अरब के कदम को आक्रामकता भरा बताते हुए ईरान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारजिया अफखान ने कहा कि यमन में किए जा सैन्य हमले देश में संकट और बढ़ जाएगा. इसके अलावा इस अरब देश में शांतिपूर्ण समाधान के अवसर भी नहीं बचेंगे.

अफखाम ने चेताया, 'यमन में सऊदी अरब के नेतृत्व में किए जा रहे हमलों से क्षेत्र में आतंकवाद को कट्टरपंथ को बढ़ावा मिलेगा.'

Advertisement

वाशिंगटन में सऊदी अरब के राजदूत ने बुधवार को घोषणा की थी कि उनके देश और उसके सहयोगी खाड़ी देशों ने यमन में शिया हौती समूह के खिलाफ हवाई हमले शुरू कर दिए हैं.

एक संयुक्त बयान के मुताबिक, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत, बहरीन और कतर ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने हौती नागरिक सेना के अतिक्रमण से यमन को बचाने के लिए कार्रवाई करने का फैसला लिया है.

यमन में लड़ाकू विमानों से हमले में 25 की मौत
यमन की राजधानी सना में गुरुवार को सऊदी अरब के लड़ाकू विमानों ने शिया हौती समूह के शिविरों पर हमले किए. बचावकर्मियों के मुताबिक, इन हमलों में 25 नागरिकों की मौत हो गई और अन्य 50 घायल हो गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि लड़ाकू विमानों ने सना में वायुसेना के अल देलामी अड्डे पर हमला किया, जिसमें नागरिक हवाईअड्डे के पास स्थित हवाईपट्टी ध्वस्त कर हो गई.

---इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement