scorecardresearch
 

अफगानिस्तान: IS में शामिल हो गया था भारतीय परिवार, अब किया सरेंडर

अफगान सुरक्षाबलों के मुताबिक सरेंडर करने वाला आतंकवादियों का यह परिवार भारत के केरल राज्य का है. भारतीय आतंकवादियों ने पूर्वी नांगरहार प्रांत में उस वक्त सरेंडर किया जब अफगान सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया.

Advertisement
X
आतंकियों ने किया समर्पण (प्रतीकात्मक तस्वीर)
आतंकियों ने किया समर्पण (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement

  • केरल का रहने वाला 10 लोगों का परिवार
  • महिला समेत 10 लोगों ने किया सरेंडर

अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (IS) के सदस्यों ने अफगान सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर किया है. बताया जा रहा है कि अफगान सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर करने वाले लोगों में भारतीय मूल के परिवार के 10 सदस्य हैं, जिसमें महिला समेत कई बच्चे भी शामिल हैं.

अफगान सुरक्षाबलों के मुताबिक सरेंडर करने वाला आतंकवादियों का यह परिवार भारत के केरल राज्य का है. भारतीय आतंकवादियों ने पूर्वी नांगरहार प्रांत में उस वक्त सरेंडर किया जब अफगान सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया.

241 IS आतंकियों ने किया था सरेंडर

इससे पहले 16 नवंबर को आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (IS) के कुल 241 सदस्यों ने नांगरहार प्रांत में अफगानिस्तान सरकार के सामने सरेंडर किया था. सुरक्षाबलों की ओर से बयान में कहा गया था कि तीन दिनों में अचिन और मोहमन डेरा जिलों में कुल 241 आईएस सदस्यों ने आत्मसमर्पण किया था.

Advertisement

जिसमें 71 पुरुष, 63 महिलाएं और 107 बच्चे शामिल थे. अधिकारियों ने कहा था कि आईएस समूह नांगरहार और पड़ोसी कुनार और नूरिस्तान प्रांतों में सक्रिय है.

Advertisement
Advertisement