वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के प्लेनरी सेशन में भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कीनोट एड्रेस दिया. इस दौरान उन्होंने भारतीय संस्कृति और आचार-व्यवहार और व्यापार की सुगमता के लिए तमाम बातें कहीं.
पीएम मोदी ने कहा कि जब दुनिया के सामने कोई साझा चुनौती आए तो सभी को एकजुट होकर उनका सामना करने की जरूरत है. पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के सामने क्लाइमेट चेंज की बड़ी चुनौती है और हम इससे लड़ने के लिए अभीतक एकजुट होकर प्रयास नहीं कर पा रहे हैं. आइए, तस्वीरों के जरिए जानते हैं कि क्या कहा मोदी ने.
1- जलवायु परिवर्तन पर मोदी
2- वैश्विक बंधुत्व की भावना पर मोदी
3- शांति मिशन में भारत की भूमिका पर
4- वैश्विक जरूरतों पर
5- वैश्विक सुधार और आर्थिक प्रगति
6- अपनी सरकार के आर्थिक सुधारों पर
7- भारतीय लोकतंत्र और संस्कृति की महत्ता पर
8- वैश्वीकरण के असली मतलब पर
9- विश्व की मनोवृत्तियों पर
11- प्राकृतिक संसाधनों के दोहन पर
12- जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों पर
13- भारत और भारतीयता पर
14- विज्ञान और तकनीक पर
15- तकनीक और सोशल मीडिया पर
16- पूरी दुनिया को एकसाथ लाने पर
17- वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के महत्व पर
18- भारतीय लोकतंत्र पर