scorecardresearch
 

खालिदा जिया ने प्रणब के साथ मुलाकात रद्द किया

बांग्लादेश के मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेश्नलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष खालिदा जिया ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ अपनी प्रस्तावित मुलाकात को रद्द कर दिया. राष्ट्रपति बनने के बाद प्रणब अपने पहले विदेश दौरे पर बांग्लादेश आए हैं.

Advertisement
X
खालिदा जिया
खालिदा जिया

Advertisement

बांग्लादेश के मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेश्नलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष खालिदा जिया ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ अपनी प्रस्तावित मुलाकात को रद्द कर दिया. राष्ट्रपति बनने के बाद प्रणब अपने पहले विदेश दौरे पर बांग्लादेश आए हैं.

राष्ट्रपति के पुराने कार्यक्रम के अनुसार, खालिदा जिया को सोमवार दोपहर में प्रणब के होटल में उनसे भेंट करनी थी लेकिन मीडिया को दोबारा दिए गए संशोधित कार्यक्रम में इस संबंध में कोई जिक्र नहीं है.

बीएनपी सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने प्रणब मुखर्जी से जिया के मुलाकात करने में असमर्थता के संबंध में कई दिन पहले ही भारत सरकार को अवगत करा दिया था.

ऐसा माना जा रहा है कि जिया के राजनीतिक सलाहकार शमशेर मोबिन चौधरी ने भारतीय अधिकारियों को सूचित किया है कि वह सुरक्षा कारणों से राष्ट्रपति से मुलाकात नहीं कर पाएंगी.

Advertisement

फिलहाल बीएनपी के सहयोगी संगठन ‘जमात-ए-इस्लामी’ ने मुक्ति संग्राम के दौरान मानवता के खिलाफ अपराध करने वालों के खिलाफ हो रही सुनवायी में अपने नेता को मौत की सजा देने के विरोध में 48 घंटे की आम हड़ताल का आह्वान किया है.

जमात-ए-इस्लामी का यह दो दिवसीय आम हड़ताल प्रणब के बांग्लादेश दौरे के बीच में पड़ रहा है. बीएनपी ने उनके दौरे के अंतिम दिन पांच मार्च को भी बंद का आह्वान किया है.

Advertisement
Advertisement