scorecardresearch
 

'नफरत' या 'बदला' नहीं देश को पुनर्स्थापित करने के लिए 'प्यार' और 'शांति' की जरूरत, रिहाई के बाद बोलीं खालिदा जिया

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की प्रमुख खालिदा जिया को रिहा कर दिया गया है. उन्होंने अपने पहले संबोधन में देश के लोगों का धन्यवाद दिया, जिन्होंने देश से कुशासन और भ्रष्टाचार को समाप्त किया है. उन्होंने कहा कि हमें तबाही या गुस्से की नहीं बल्कि देश को पुनर्स्थापित करने के लिए प्यार और शांति की जरूरत है.

Advertisement
X
खालिदा जिया
खालिदा जिया

बांग्लादेश में राजनैतिक उठापटक के बीच शेख हसीना की सबसे बड़ी विरोधी खालिदा जिया को रिहा कर दिया गया है. रिहाई के बाद पहले बयान में उन्होंने लोगों का धन्यवाद दिया जिन्होंने, "असंभव को संभव बनाने के लिए संघर्ष" किया. उन्होंने कहा कि "नफरत" या "बदला" लेने से नहीं, बल्कि देश को पुनर्स्थापित करने के लिए "प्यार और शांति" कायम करने की जरूरत है.

Advertisement

खालिदा जिया बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की अध्यक्ष हैं और भ्रष्टाचार के मामले में उन्हें 2018 में दोषी पाया गया था. वह 79 साल की हैं और लोगों से उन्होंने शांति स्थापित करने की अपील की है. उन्होंने लोगों का धन्यवाद दिया, जिन्होंने उनकी रिहाई के लिए दुआ किया.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में बेगम खालिदा जिया की बड़ी रैली, पाकिस्तान-चीन क्यों हुए खुश?

लूट, भ्रष्टाचार और कुशासन समाप्त होगी

खालिदा जिया ने कहा, "मैं रिहा हो चुकी हैं. यह जीत हमें लूट, भ्रष्टाचार और कुशासन के मलबे से बाहर निकलने की नई संभावनाएं देती हैं. हमें इस देश को समृद्ध बनाने के लिए सुधार करने की जरूरत है."

युवाओं को बताया देश का भविष्य

बीएनपी चीफ ने कहा, "युवा हमारा भविष्य हैं. हम उनके सपने को पूरा करने के लिए लोकतांत्रिक बांग्लादेश बनाएंगे, जिसके लिए उन्होंने अपने खून बहाए हैं. कोई तबाही, गुस्सा या बदला नहीं, हमें अपने देश को पुनर्स्थापित करने के लिए प्यार और शांति की जरूरत है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजनीतिक बंदियों की रिहाई, सभी केस खत्म और 3 महीने में चुनाव, खालिदा जिया की पार्टी ने तैयार किया बांग्लादेश का रोडमैप

 भ्रष्टाचार की दोषी, 17 साल की मिली थी सजा

शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान 2018 में खालिदा जिया को 17 साल जेल की सजा सुनाई गई थी, जिन्हें सोमवार को पीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा देश छोड़ने पड़ा. वह दो साल से जेल में बंद थीं. एक कार्यकारी आदेश में 25 मार्च 2020 को उनकी सजा को सस्पेंड कर दिया गया था, जिसे बाद के दौर में छह महीने की अवधि में बढ़ाया जाता रहा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement