scorecardresearch
 

US: सैन फ्रांसिस्को में केमिकल छिड़ककर इंडिया का पूरा कांसुलेट ही जलाना चाहते थे खालिस्तानी समर्थक, भारत ने जताई कड़ी आपत्ति

खालिस्तानी समर्थक अमेरिका के कई हिस्सों में प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने सैन फ्रांसिस्को में तेल छिड़ककर पूरा इंडियन कांसुलेट जलाने की कोशिश की. एंबेसी में जबरन एंट्री करने की कोशिश की. दरवाजे तोड़ दिए. शीशे तोड़ दिए.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

अमेरिका के अलग-अलग हिस्सों में खालिस्तान समर्थक प्रदर्शन कर रहे है. प्रदर्शनकारियों ने जहां सैन फ्रांसिस्को में भारत के दूतावास में आग लगाने की कोशिश की. वहीं प्रदर्शनकारियों ने वाशिंगटन डीसी में भी भारतीय दूतावास के सामने विरोध प्रदर्शन किया है, हालांकि वाशिंगटन डीसी पुलिस की सक्रियता के कारण विरोध शांतिपूर्ण रहा. लेकिन प्रदर्शनकारियों ने इंडियन कांसुलेट के गेट पर ज्वलनशील पदार्थ डाला और इमारत में आग लगाने की कोशिश की. गनीमत रही कि आग फैली नहीं. हालांकि सैन फ्रांसिस्को में एंबेसी के अधिकारियों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस और संबंधित विभागों को दी और हालात पर काबू पा लिया गया.

Advertisement

भारतीय दूतावास ने इस मामले में अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों से बात की है. साथ ही कहा कि आने वाले दिनों में इस तरह की घटनाएं बढ़ सकती है. इस घटना की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. इसमें दिखाई दे रहा है कि खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारी बैरिकेड्स को तोड़ते हुए आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने भारतीय दूतावास में जबरन घुसने की कोशिश की. वहां दरवाजों और खिड़कियों पर पथराव किया. शीशे तोड़ दिए. इस दौरान वाणिज्य दूतावास के एक कर्मचारी को मामूली चोटें आईं हैं. हालाांकि भारतीय दूतावास ने अमेरिकी सरकार और कैलिफोर्निया में कई स्तरों पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है.

खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को सैन फ्रांसिस्को वाणिज्य दूतावास के बाहर डेरा डाल लिया. वहीं, स्थानीय भारतीय अमेरिकी समुदाय इस बात से नाराज है कि सैन फ्रांसिस्को पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की?

Advertisement

इतना ही नहीं, पासपोर्ट या वीजा सेवाओं के लिए वाणिज्य दूतावास में आने वाले कई लोगों को प्रदर्शनकारियों ने परेशान किया और कुछ लोगों को एंबेसी में एंट्री भी नहीं करने दी. जानकारी के मुताबिक ये सब शनिवार शाम को शुरू हुआ, जब खालिस्तानी समर्थकों ने वाणिज्य दूतावास परिसर के सामने टैंट लगा दिया और विरोध शुरू कर दिया. इसके बाद रविवार को प्रदर्शनकारियों ने इमारत में आग लगाने का प्रयास किया गया था. स्थानीय अधिकारियों को जल्द ही बारे में सूचित किया गया. 

इस घटना को लेकर भारतीय दूतावास ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है. वरिष्ठ भारतीय राजनयिकों ने अपने अमेरिकी समकक्षों से कहा कि वे आने वाले दिनों में राष्ट्र-विरोधी और असामाजिक तत्वों द्वारा इस तरह के कई विरोध प्रदर्शनों की उम्मीद करते हैं. वहीं, अमेरिका में सभी इंडियन डिप्लोमेट्स की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में कुछ खालिस्तान समर्थकों द्वारा एक विरोध प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ की घटना को लेकर भारत ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है. नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा कि अमेरिकी सरकार को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाने के लिए कहा गया है.

ये भी देखें
 

 

Advertisement
Advertisement