खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर गीदड़ भभकी दी है. पन्नू ने भारत पर हमले का एक धमकी भरा वीडियो जारी किया है. पन्नू ने वीडियो में कहा कि मेरी हत्या की साजिश नाकाम हुई. मैं 13 दिसंबर को संसद भवन पर हमला करके उसका जवाब दूंगा. बता दें कि 13 दिसंबर 2001 को संसद भवन पर आतंकी हमला हुआ था.
पन्नू ने वीडियो में कहा कि भारतीय एजेंसियों ने उसकी हत्या की प्लानिंग की थी, जो नाकाम हुई. अब वह हमले की प्लानिंग के जवाब में 13 दिसंबर को संसद पर हमला करेगा. वीडियो में पन्नू ने संसद भवन पर हमले के दोषी अफजल गुरु के साथ वाला एक पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें लिखा है 'दिल्ली बनेगा पाकिस्तान'.
सुरक्षा एजेंसियों ने पन्नू के नए वीडियो को देखकर बताया है कि पन्नू के वीडियो का कॉन्टेंट सुनकर साफ लग रहा है कि पन्नू को स्क्रिप्ट पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के K-2 डेस्क ने लिखकर दी है. दरअसल वीडियो में पन्नू एक तरफ खालिस्तान का एजेंडा चला रहा है, तो वहीं अफजल गुरु का नाम लेकर कश्मीरी आतंकियों और पाकिस्तान के कश्मीर एजेंडे को भी साध रहा है. पन्नू के इस वीडियो के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाईअलर्ट पर हैं.
पन्नू पहले भी दे चुका है धमकी
इससे पहले भी खालिस्तानी आतंकी पन्नू गीदड़ भभकी दे चुका है. पन्नू ने कुछ समय पहले एक वीडियो जारी किया था. इसमें उसने धमकी दी थी कि वह हम सिख लोगों से 19 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट से ट्रैवल न करने के लिए कह रहे हैं. ये एक वैश्विक नाकाबंदी होगी. उसने कहा कि 19 नवंबर को एयर इंडिया से ट्रैवल न करें, नहीं तो आपकी जान खतरे में पड़ जाएगी. पन्नू ने आगे दावा किया कि दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट 19 नवंबर को बंद रहेगा और इसका नाम बदल दिया जाएगा.
अमेरिकी एजेंसियों ने लगाया था ये आरोप
बता दें कि अभी हाल ही में अमेरिकी एजेंसियों ने एक भारतीय शख्स को गिरफ्तार कर पन्नू की हत्या की साजिश नाकाम की थी, अमेरिकी एजेंसियों ने दावा किया था कि गिरफ्तार आरोपी भारतीय एजेंसियों के इशारे पर काम कर रहा था. हालांकि भारत ने इन आरोपों से साफतौर पर इनकार किया है. साथ ही जांच के लिए एक हाई लेवल कमेटी भी बनाई है.
कौन हैं आतंकी पन्नू?
गुरपतवंत सिंह पन्नू पंजाब में पैदा हुआ. पढ़ाई भी यहीं से की. अभी विदेश में है. कभी कनाडा तो कभी अमेरिका में रहता है. बाहर से ही भारत में आतंकी हमले करने की धमकी देता है. कनाडा में बसे हिंदुओं को धमकाता है. और ये सब वो खुलेआम करता है. पन्नू का जन्म 14 फरवरी 1967 को हुआ था. पन्नू के पिता पंजाब में एक कंपनी में काम करते थे. उसका एक भाई भी है, जो विदेश में ही रहता है. उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है. पन्नू ने चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की है. वो अमेरिका में अभी वकालत कर रहा है. पन्नू ने साल 2007 में 'सिख फॉर जस्टिस' संगठन बनाया था. जुलाई 2020 में भारत ने पन्नू को आतंकी घोषित किया था. पन्नू आईएसआई की मदद से खालिस्तान की मुहिम चला रहा है.