scorecardresearch
 

ग्राउंड रिपोर्ट: रूस के हमले से तबाह हुआ खारकीव का ये इलाका, लाखों लोगों ने छोड़ा घर

रूस और यूक्रेन के बीच जंग के लगभग दो महीने पूरे हो गए हैं. मगर अब तक बिना किसी नतीजे पर पहुंचे दोनों देशों के बीच युद्ध अब भी जारी है. ये लड़ाई कब और कहां जाकर रुकेगी कुछ भी कहना मुश्किल है.

Advertisement
X
रूस के हमले से तबाह हुआ खारकीव
रूस के हमले से तबाह हुआ खारकीव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूस के हमले से शहर में सिर्फ वीरानगी और सन्नाटा पसरा है
  • पूरा इलाका लगभग खाली हो चुका है

रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई अब भी जारी है. रूस ने एक बार फिर पूर्वी छोर में हमले तेज कर दिए हैं. डोनबास के साथ खारकीव उसके निशाने पर है. खारकीव में रोज बमबारी हो रही है. जंग का अंजाम कहां पहुंचेगा ये तो समय बताएगा. लेकिन आइए इस ग्राउंड रिपोर्ट के जरिये जानते हैं क्या हैं वहां के ताजा अपडेट...

Advertisement

शहर लगभग पूरा खाली हो चुका है और अब तक 120 से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है, 300 से ज़्यादा घायल हैं. खारकीव शहर से सटा सालटिवका एक बड़ा रिहायशी इलाका है. युद्ध की शुरुआत से ही ये रूस के निशाने पर है. रूस की सेना कुछ 40 किलोमीटर दूर है. हाल ही में शेलिंग और तेज हो गई है. सालटिवका के लाखों निवासी शहर छोड़ कर जा चुके हैं. लगभग 80%  शहर खाली हो गया है. हाल ही में यहां की चर्च पर रॉकेट गिरा. हमले का असर इस कदर हुआ है कि जमीन धंस गई है और खिड़कियां टूटी हुई हैं.

रूस के हमले से तबाह हुआ खारकीव का ये इलाका
रूस के हमले से तबाह हुआ खारकीव का ये इलाका

युद्ध में हुए नुकसान पर सालटिवका की स्थानीय निवासी आला कहती हैं, हम लोग बहुत दुखी हैं. समझ नहीं आ रहा कि आखिर यह जंग कब खत्म होगी. आला ने कहा, "मैं बहुत दुखी हूं यह क्या हो रहा है, मैं मरना नहीं चाहती, लड़ाई नहीं चाहिए, यूक्रेन और रूस तो भाई भाई हैं फिर रूस हमको क्यों मार रहा है. यह चर्च बहुत सुंदर था हम रोज यहां आते थे, देखें क्या हाल हो गया."

Advertisement

रूस के हमले से शहर में सिर्फ वीरानगी और सन्नाटा पसरा है. जगह-जगह जले हुए मकान हैं और इमारत है. पूरा इलाका लगभग खाली हो चुका है. फ्रंटलाइन के बेहद करीब जितना रिहायशी इलाका है वहां पर एक इंसान नजर नहीं आता.

रूस के हमले से तबाह हुआ खारकीव का ये इलाका
रूस के हमले से तबाह हुआ खारकीव का ये इलाका

 

दरअसल, खारकीव यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. यह आर्थिक और सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है. रूस चाहता है कि खारकीव पर फतह हासिल कर लेने से दक्षिण और पूर्वी इलाके पर पूरा कब्जा करना बेहद आसान रहेगा. खास तौर से इसलिए भी क्योंकि यहां का सड़क हवाई और रेल यातायात पूरे देश को जोड़ता है.  

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement