scorecardresearch
 

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन पर बरसीं सऊदी के पत्रकार जमाल खशोगी की मंगेतर, जानिए वजह

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अगले महीने सऊदी अरब के दौरे पर जा सकते हैं. यह उनकी सऊदी की पहली आधिकारिक यात्रा होगी. इस दौरे पर उनकी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मिलने की संभावना जताई जा रही है. सऊदी की उनकी यात्रा को बाइडेन की विदेश नीति में यूटर्न के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि अमेरिका पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के लिए क्राउन प्रिंस को जिम्मेदार ठहराता है.

Advertisement
X
जमाल खशोगी की मंगेतर हतीचे चेंगीज (photo: AFP)
जमाल खशोगी की मंगेतर हतीचे चेंगीज (photo: AFP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जो बाइडेन का सऊदी दौरा जुलाई में
  • सऊदी के क्राउन प्रिंस से बाइडेन की मुलाकात की अटकलें
  • क्राउन प्रिंस पर खशोगी की हत्या का आरोप

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जल्द ही सऊदी अरब दौरे पर रवाना हो रहे हैं. यह बतौर राष्ट्रपति सऊदी अरब की उनकी पहली आधिकारिक यात्रा होगी. हालांकि, इस टूर के दौरान सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की योजना को लेकर उन्हें आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है. सऊदी अरब सरकार के आलोचक और पत्रकार रहे जमाल खशोगी की मंगेतर हतीचे चेंगीज ने भी बाइडेन पर निशाना साधा है.

Advertisement

उन्होंने क्राउन प्रिंस से अमेरिकी राष्ट्रपति की संभावित मुलाकात की लग रही अटकलों को लेकर बाइडेन को कठघरे में खड़ा किया है. दरअसल जमाल खशोगी की हत्या के लिए अमेरिका शुरुआत से ही सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस को जिम्मेदार ठहराता आया है. 

क्राउन प्रिंस से मिलने की अटकलों से हो रही बाइडेन की आलोचना

अमेरिकी इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के मुताबिक, क्राउन प्रिंस के इशारे पर ही 2018 में पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या कर दी गई थी. खशोगी वॉशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित अपने कॉलम के जरिये लगातार सऊदी अरब सरकार की आलोचना करते थे. 
 
खशोगी की मंगेतर हतीचे चेंगीज ने एक वीडियो संदेश के जरिये कहा, मिस्टर बाइडेन, आप राष्ट्रपति के रूप में जल्द ही सऊदी अरब जाएंगे, जहां आप जमाल के निर्दयी हत्यारे से मुलाकात करेंगे. क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करना आपका और जमाल दोनों का अपमान होगा. 

Advertisement

हतीचे के इस वीडियो को डेमोक्रेसी फॉर द अरब वर्ल्ड नाउ (डॉन) ने पोस्ट किया है. 

हतीचे ने कहा, मिस्टर प्रेजीडेंट, मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि अपने सिद्धांतों को बनाए रखें और इस जघन्य अपराध को नजरअंदाज नहीं करें. इस बर्बर हत्या के सभी दोषियों को कठघरे में खड़ा करने के लिए आपको अपनी भूमिका निभानी चाहिए. मेरी तरह आप भी निजी तौर पर इस दुख और पीड़ा को अच्छी तरह समझते हैं. आप जानते हैं कि इस दर्द और पीड़ा से उबर पाना कितना मुश्किल है. मैंने जिस शख्स से प्यार किया, उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई और मुझे ऐसी दुनिया में जीना पड़ रहा है, जहां उनके हत्यारों को सजा मिलना तो दूर बल्कि उन्हें प्रसिद्धि मिल रही है.

खशोगी की मंगेतर ने कहा, यह बहुत निराशाजनक है, अगर आपको सिद्धांतों के ऊपर तेल और मूल्यों के ऊपर अनैतिकता को रखना है. आप कम से कम पूछ सकते हैं कि जमाल का शव कहां है. क्या वह इसके भी हकदार नहीं हैं कि उनके शव को सही तरीके से दफ्नाया जा सके. उनके हत्यारों का क्या होगा.

बाइडेन का सऊदी दौरा जुलाई में

बता दें कि बाइडेन अगले महीने सऊदी अरब और इजरायल के दौरे पर जा सकते हैं. अधिकारियों का कहना है कि उनका यह दौरा जुलाई के मध्य में हो सकता है. तारीखों में बदलाव भी हो सकता है. यह दौरा बाइडेन की विदेश नीति में एक बड़ा यूटर्न साबित हो सकता है.

Advertisement

इस दौरे के दौरान सभी नजरें बाइडेन पर होंगी कि क्या वह अपनी यात्रा में क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करेंगे या नहीं. 

बता दें कि हाल ही में वॉशिंगटन में सऊदी दूतावास के सामने की सड़क का नाम खशोगी के नाम पर रखा गया था. इस सड़क के अनावरण के मौके पर हतीचे नहीं थी लेकिन उन्होंने एक वीडियो संदेश भेजा था. 

हतीचे ने इस संदेश में कहा, प्यारे जमाल, जिन विचारों और मूल्यों के लिए आपकी जान गई, आज दुनियाभर में उन्हें सराहा जा रहा है. हम उन विचारों और मूल्यों का इस क्षेत्र और दुनियाभर में प्रसार करते रहेंगे.

सऊदी अरब सरकार के आलोचक रहे पत्रकार जमाल खशोगी 2 अक्टूबर, 2018 को इस्तांबुल स्थित सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास कुछ जरूरी दस्तावेज लेने गए थे लेकिन वे कभी वापस नहीं लौटे. इस दौरान उनकी मंगेतर कार में ही उनका इंतजार करती रही.

खशोगी की हत्या में सऊदी अरब को जिम्मेदार ठहराया गया लेकिन सऊदी इससे इनकार करता रहा. बाद में अंतरराष्ट्रीय दबाव में सऊदी अरब ने स्वीकार किया कि खशोगी की दूतावास के अंदर हत्या कर दी गई.

अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए ने एक रिपोर्ट भी जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के इशारे पर खशोगी की हत्या की गई.

Advertisement

Advertisement
Advertisement