scorecardresearch
 

पहली मुलाकात में ही दोस्ती, किम ने दिया ट्रंप को उत्तर कोरिया आने का न्योता

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने ऐतिहासिक सिंगापुर शिखर वार्ता के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को प्योंगयांग आने का न्यौता दिया है.

Advertisement
X
फोटो REUTERS
फोटो REUTERS

Advertisement

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने ऐतिहासिक सिंगापुर शिखर वार्ता के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को प्योंगयांग आने का न्योता दिया है. इसके साथ ही किम ने अमेरिका की यात्रा करने पर भी सहमति जताई है. किम जोंग उन ने ट्रंप को सुविधाजनक समय पर प्योंगयांग की यात्रा करने का निमंत्रण दिया है जबकि ट्रंप ने भी किम जोंग उन को अमेरिका आने के लिए आमंत्रित किया है.

 दोनों नेताओं ने खुशी-खुशी एक-दूसरे के निमंत्रण स्वीकार कर लिए हैं. और इस बात को भी माना है कि यह डीपीआरके-अमेरिका के रिश्तों में सुधार के लिए एक और मौका देगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की आज ऐतिहासिक शिखर वार्ता की दक्षिण कोरिया ने सराहना की और स्थानीय मीडिया ने इसे ‘सदी की वार्ता’ करार दिया.

Advertisement

US ने मानी नॉर्थ कोरिया की शर्त, ट्रंप बोले- दक्षिण कोरिया के साथ बंद होगा सैन्य अभ्यास

सिंगापुर में ट्रंप और किम के हाथ मिलाने और गर्म जोशी से एक दूसरे का अभिवादन करने की तस्वीरें आने के बाद सोल ने इस पर उत्साही प्रतिक्रिया दी और प्योंगयांग के साथ एक नई शुरूआत की उम्मीद जताई.

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन ने कहा कि हमें उम्मीद है कि वार्ता कामयाब होगी और यह पूर्ण परमाणु निरस्त्रकरण और शांति लेकर आएगी तथा दोनों कोरियाई देशों के बीच और अमेरिका के साथ रिश्तों का एक नया दौर शुरू करेगी. 

किम जोंग उन ने स्वीकार किया डोनाल्‍ड ट्रंप का न्योता, जल्‍द जाएंगे व्हाइट हाउस

मून की किम के साथ बैठक ने सिंगापुर शिखर वार्ता का रास्ता तैयार किया था.  वह राष्ट्रपति आवास ‘ ब्लू हाउस ’ में अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ शिखर वार्ता का सीधा प्रसारण देख रहे थे. उन्होंने मुस्कुरा कर इसकी सराहना की.

Advertisement
Advertisement