scorecardresearch
 

किम जोंग की हेकड़ी, देश की रक्षा के लिए जरूरी है परमाणु ताकत

किम ने कहा कि दुश्मन उत्तर कोरियाई शासन को निशाना बनाने की योजनाएं बना रहे हैं.

Advertisement
X

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन एक बार फिर परमाणु ताकत को देश की संप्रभुता के लिए जरूरी बताया है.

Advertisement

किम जोंग उन की हेकड़ी
किम जोंग ने कहा कि 'देश की संप्रभुता की रक्षा का एकमात्र तरीका अपनी परमाणु ताकतों की गुणवत्ता को मजबूत करना और जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल करना है.

दुश्मन से मुकाबले को तैयार
किम ने एक नया रॉकेट लांचर के परीक्षण के दौरान यह बात कही. किम ने कहा कि दुश्मन उत्तर कोरियाई शासन और उसकी प्रणाली को निशाना बनाने की योजनाएं बना रहे हैं.

सेना को किया आगाह
साथ ही किम जोंग ने निर्देश दिए कि सेना को राष्ट्र की रक्षा के लिए किसी भी समय परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के लिए तैयार रहना चाहिए.

Advertisement
Advertisement