उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने विवादित समुद्री सीमा में किसी भी तरह की घुसपैठ के खिलाफ दक्षिण कोरिया को चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसा होने पर उसे ‘बुरी तरह पछताना’ होगा. किम ने साथ ही एक द्वीप पर व्यापक युद्धाभ्यास का निर्देश दिया.
उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया की मुताबिक इस संयुक्त अभ्यास में थल सेना, नौसेना और वायु सेना तीनों शामिल हैं. इससे पहले पिछले हफ्ते उत्तर कोरिया ने कई मिसाइलों का परीक्षण किया था.
मिसाइलों के परीक्षण को कुछ लोग चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की दो दिन की दक्षिण कोरिया की यात्रा को लेकर उत्तर कोरिया की नाराजगी के तौर पर देख रहे हैं.
यह अभ्यास साफ तौर पर दक्षिण पश्चिमी उत्तर कोरिया के पास स्थित दक्षिण कोरिया के नियंत्रण वाले पांच द्वीपों को लक्षित कर किया जा रहा है.
दक्षिण कोरिया को आशंका है कि किसी सैन्य संघर्ष की स्थिति में ये द्वीप उत्तर कोरिया का पहला निशाना बनेंगे. इन द्वीपों पर दक्षिण कोरिया की सैन्य चौकियां हैं.