उत्तर कोरिया के युवा नेता किम जोंग उन को टाइम पत्रिका के ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ के ऑनलाइन सर्वेक्षण में सबसे ज्यादा मत मिले हैं.
पत्रिका के पाठकों ने उन्हें म्यांमार की लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सान सू ची और पाकिस्तान में लड़कियों की शिक्षा के लिए आवाज बुलंद करने वाली मलाला युसूफजई पर तरजीह दी है.
टाइम पत्रिका ने कहा कि पाठकों के लिए किया गया ‘पर्सन ऑफ दि ईयर’ सर्वेक्षण ‘अवैज्ञानिक’ है और किम को सबसे ज्यादा मत मिलने का मतलब यह नहीं है कि वह टाइम के ‘पर्सन ऑफ द इयर’ हैं. यह खिताब प्रकाशन के संपादकों की पसंद के आधार पर दिया जाता है.
टाइम पत्रिका 2012 के ‘पर्सन ऑफ दि ईयर’ की घोषणा 19 दिसंबर को करेगी. प्रकाशन ने बताया कि युवा उत्तर कोरियाई नेता को 56 लाख मत मिले. किम 2010 तक आधिकारिक रूप से सार्वजनिक तौर पर कभी नहीं दिखे थे.