scorecardresearch
 

अमृतसर टू अमेरिका... निक्की हेली का इंडिया कनेक्शन, 2024 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उतरने का किया ऐलान

साउथ कैरोलिना की दो बार गवर्नर रह चुकीं निमरत रंधावा यानी निक्की हेली (51) ने हाल ही में जारी एक वीडियो में कहा कि यह समय नई पीढ़ी के नेतृत्व करने का है. देश को आर्थिक तौर पर और मजबूत करने, हमारी सीमाओं की सुरक्षा करने और देश को और सशक्त करना हमारा गर्व और उद्देश्य है. 

Advertisement
X
निक्की हेली (तस्वीर: nikkihaley instagram)
निक्की हेली (तस्वीर: nikkihaley instagram)

Nikki Haley, 2024 US Presidential Election: आगामी साल 2024 में अमेरिका में होने वाला राष्ट्रपति चुनाव काफी दिलचस्प होने जा रहा है. इस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से भारतीय मूल की निक्की हेली, डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती देने जा रही हैं. निक्की ने 2024 राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. हालांकि अमेरिका में होने वाले इस चुनाव से पहले ही रिपब्लिक और डेमोक्रेटिक पार्टी में आधिकारिक तौर पर प्रेसीडेंट कैंडिडेट तय करने की दौड़ शुरू हो जाती है. ऐसे में निक्की हेली ने उसी दौड़ में शामिल होने के लिए अपने नाम की घोषणा कर दी है. 

जिसके बाद माना जा रहा है कि कमला हैरिस भी डेमोक्रेटिक पार्टी से ऐसा ही करेंगी. और तब भारतीय मूल के दो लोग एक ही रेस में दौड़ लगाएंगे. बता दें कि मौजूदा समय में कमला हैरिस अमेरिकी की उप राष्ट्रपति हैं तो निकी हेली साउथ कैरोलिना की गर्वनर रह चुकी हैं. 

निक्की हेली के अभी तक के कार्यकाल को देखें तो वो अमेरिका में नस्ल और लिंग के मुद्दे उठाती रही हैं. ऐसे में हाल ही में राष्ट्रपति चुनाव में अपनी दावेदारी को लेकर एक वीडियो जारी करते हुए उन्होंने अमेरिका को लेकर उनके मुख्य मुद्दों में इन मैटर को भी शामिल किया. उन्होंने सीधे तौर पर साफ़ किया कि वह विदेश नीति को कैसे हैंडल करेंगी. इसके अलावा हेली ने चीन और रूस से बढ़ते खतरे को लेकर भी आगाह किया है. 

दो बार गवर्नर रह चुकी हैं निक्की हेली

Advertisement

साउथ कैरोलिना की दो बार गवर्नर रह चुकीं निमरत रंधावा यानी निक्की हेली (51) ने हाल ही में जारी एक वीडियो में कहा कि यह समय नई पीढ़ी के नेतृत्व करने का है. देश को आर्थिक तौर पर और मजबूत करने, हमारी सीमाओं की सुरक्षा करने और देश को और सशक्त करना हमारा गर्व और उद्देश्य है. ऐसे में मैं निक्की हेली, राष्ट्रपति चुनाव लड़ने जा रही हूं. जिसके बाद से अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अब सभी देशों में चर्चाएं भी तेज हो गई हैं.

सिख और ईसाई रीति-रिवाज से शादी

निमरत रंधावा यानी निक्की के माता-पिता कभी अमेरिका गए फिर वहीं बस गए. एक समय बाद निमरत यानी निक्की ने ईसाई धर्म अपना लिया और साल 1996 में माइकल हेली नाम के अमेरिकी व्यक्ति से शादी कर ली. जानकारी के मुताबिक माइकल हेली साउथ कैरोलिना नेशनल आर्मी गार्ड में अफसर हैं. निक्की हेली की शादी सिख रीति रिवाज से भी हुई और ईसाई रिवाज से भी. निक्की और माइकल हेली के रेना (बेटा) और नलिन (बेटी) नाम के दो बच्चे हैं. 

Advertisement

फैमिली का इंडिया कनेक्शन

निक्की हेली के इंडिया कनेक्शन की बात करें तो उनके पिता अजीत सिंह रंधावा पंजाब के तरनतारन के रहने वाले थे. लेकिन साल 1954 के बाद वो अमृतसर में बस गए. अजीत सिंह, पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत रहे. वहीं मां राज रंधावा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में लॉ की डिग्री ली. निक्की का परिवार 60 के दशक में पहले कनाडा शिफ्ट हुआ जिसके बाद उनका पूरा परिवार साउथ कैरोलिना में रहने लगा. पिता अजीत रंधावा को यहां भी एक यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर की जॉब मिल गई. 

वहीं एक जानकारी के मुताबिक निक्की हेली की मां राज रंधावा ने अमेरिका में मास्टर डिग्री ली और फिर सात सालों तक वह बैमबर्ग पब्लिक स्कूल में टीचर के तौर पर कार्यरत रहीं. 

डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में मिली थी अहम जिम्मेदारी

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में हेली को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत नियुक्त किया गया था. अमेरिकी प्रशासन में कैबिनेट स्तर के पद पर नियुक्त होने वाली वह पहली भारतीय अमेरिकी थीं. वह बुधवार को साउथ कैरोलिना के चार्लस्टन में होने जा रहे अपने भाषण में चुनाव प्रचार का खाका पेश करेंगी. 

वह रिपब्लिकन पार्टी की ओर से पहली दावेदार हैं, जिन्होंने आधिकारिक तौर पर ट्रंप को चुनौती देने के लिए दावेदारी पेश की है. उनके अलावा फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डीसैंटिस, पूर्व राष्ट्रपति माइक पेंस, साउथ कैरोलिना से अमेरिकी सीनेटर टिम स्कॉट, न्यू हैम्पशायर से गवर्नर क्रिस सुनूनू और आर्कांसस के पूर्व गवर्नर एसा हचिनसन के भी इस दौड़ में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.

Advertisement

अमेरिका में पांच नवंबर 2024 को राष्ट्रपति चुनाव होगा. 

 

Advertisement
Advertisement