scorecardresearch
 

US: सीक्रेट सर्विस एजेंट्स, स्नाइपर, स्थानीय पुलिस... जानिए कैसे होती है ट्रंप की सिक्योरिटी

शनिवार शाम को पेंसिल्वेनिया के बटलर में डोनाल्ड ट्रम्प ने अपना भाषण शुरू ही किया था कि तभी गोलियों की आवाज आई. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते एक गोली उनके कान को छूती हुई निकल गई. इस घटना के बाद ट्रंप की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रम्प को बटलर, पेनसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंटों द्वारा कवर किया गया. (फोटो- AP)
डोनाल्ड ट्रम्प को बटलर, पेनसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंटों द्वारा कवर किया गया. (फोटो- AP)

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ है. रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप को गोली से निशाना बनाने की कोशिश तब हुई जब वह पेंसिल्वेनिया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. गोलीबारी की घटना के बाद ट्रंप ने कहा है कि उनके दाएं कान के ऊपरी हिस्से पर गोली लगने से वो घायल हुए हैं.

Advertisement

इस घटना के बाद ट्रंप की सुरक्षा को लेकर भी तमाम सवाल उठ रहे हैं. सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिर कैसे हमलावर लोडेड राइफल लेकर ऊंची इमारत पर चढ़ गया.

अमेरिका में तमाम लोगों ने सुरक्षा को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को अगर कड़ी सुरक्षा दी जाती है तो फिर शनिवार की रैली में चूक क्यों हुई? रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में, ट्रंप को मुख्य रूप से सीक्रेट सर्विस, स्थानीय पुलिस और एन्य जांच एजेंसियों द्वारा सुरक्षा दी जाती है.

ये भी पढ़ें: मूव... मूव... ट्रंप पर गोली चलते ही चिल्लाए सीक्रेट सर्विस के एजेंट, फिर लहूलुहान ट्रंप ने मुट्ठी बांधी और...

पुलिस और सीक्रेट सर्विस करती है सुरक्षा
ट्रंप के अधिकांश चुनावी अभियान से जुड़े कार्यक्रमों के दौरान, स्थानीय पुलिस कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा करती है और इस दौरान वह सीक्रेट सर्विस की भी सहायता करती है. इसके अलावा सुरक्षा विभाग के भीतर अन्य एजेंसियों के एजेंट भी कभी-कभी सुरक्षा का जिम्मा संभालते हैं

Advertisement

कार्यक्रम से पहले, सीक्रेट सर्विस के एजेंट बम या अन्य खतरों से बचने के लिए कार्यक्रम स्थल पर पूरी तरह चेकिंग करते हैं. इसके अलावा ट्रंप जिस वाहन में आते हैं, उसके आगे- पीछे हमेशा एक मज़बूत सुरक्षा घेरा रहता है और सुरक्षा काफिला भी उनके साथ चलता है.

सुरक्षा और जांच अधिकारी आमतौर पर कार्यक्रम स्थल के पास सिक्योरिटी बैरिकेडिंग लगा देते हैं और कार्यक्रम स्थल पर आने वाले लोगों को मेटल डिटेक्टर से होकर गुज़रना पड़ता है. हथियारों से लैस सुरक्षा एजेंट सभी उपस्थित लोगों के बैग और यहां तक कि पर्स की भी तलाशी लेते हैं.  रैली में जाने वालों की हाथों से भी गहन तलाशी ली जाती है.

2020 में सेवानिवृत्त हुए सीक्रेट सर्विस के पूर्व एजेंट पॉल एकलॉफ़ ने कहा कि एजेंट समय से पहले ही सभी छतों का सर्वेक्षण कर लेते थे. एकलॉफ़ ने कहा, "यह व्यक्ति (हमलावर) या तो तब तक खुद को छिपाए रखा था जब तक जांच हुई थी या तब तक ख़तरा नहीं था जब तक कि उसने अपने हथियार नहीं दिखा दिए."

ट्रम्प के घायल होने के कुछ ही क्षणों बाद, पूर्व राष्ट्रपति को सीक्रेट सर्विस कर्मियों ने घेर लिया और एक ढाल बना दी. इस बीच बड़ी संख्या में हथियारों से लैस एजेंट भी बॉडी आर्मर और राइफल लेकर मंच पर आ गए और संभावित खतरे को देखते हुए वहां स्कैन करते दिखाई दिए.

Advertisement

न्यूयॉर्क पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स ने एक्स पर लिखा, "पेन्सिलवेनिया में आज की रैली में जो कुछ हुआ, वह भयानक है. मैं पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप, उनके परिवार और आज के कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं. इस देश में राजनीतिक हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. अत्यधिक सावधानी बरतते हुए, न्यूयॉर्क सिटी पुलिस विभाग (NYPD) पांचों शहरों में कुछ स्थानों पर अधिकारियों को तैनात कर रहा है."

ये भी पढ़ें:राइफल AR-15 लेकर आया 20 साल का लड़का, 120 मीटर दूर से ट्रंप को मारी गोली, सीक्रेट सर्विस को भनक तक नहीं

चश्मदीद का दावा

बीबीसी से बातचीत करते हुए एक चश्मदीद ने बताया कि उसने पुलिस और यू.एस. सीक्रेट सर्विस को सचेत करने की कोशिश की थी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. चश्मदीद के मुताबिक उसने पेनसिल्वेनिया में रैली स्थल के बाहर एक स्नाइपर को पास की छत पर चढ़ता हुआ देख लिया था.

शख्स ने बीबीसी को बताया कि शूटर के पास एक राइफल थी और वह इमारत की छत पर रेंगकर आया था. उसने कहा,  "वह व्यक्ति हमसे 50 फीट दूर इमारत में रेंगकर आया था. उसके पास एक राइफल थी.मैंने सीक्रेट सर्विस को छत पर राइफल के साथ एक संदिग्ध व्यक्ति के बारे में सूचना दी थी.मैं खुद से सोच रहा था कि ट्रंप अभी भी क्यों बोल रहे हैं, उन्हें मंच से क्यों नहीं हटाया...अगली बात जो आपको पता चली, वह यह कि पांच गोलियां चली हैं."

Advertisement

तो यहां हुई चूक

जिस तरह का दावा चश्मदीद ने किया है वह सीधे- सीधे सवाल खड़े करता है कि अगर सीक्रेट एजेंट्स और पुलिस को हमालवर के बारे में पता चल गया था तो फिर भी ट्रंप को रैली करने की अनुमति क्यों दी? वहीं सुरक्षाबलों ने हमलावर को पहले क्यों नहीं रोका. सीक्रेट सर्विस के पूर्व एजेंट पॉल एकलॉफ़ ने जो बयान दिया है, उससे साफ है कि सुरक्षाकर्मी आसपास के इमारतों की छतों तक की तलाश करते हैं, तो क्या ट्रंप की रैली से पहले यह सब कुछ क्यों नहीं हुआ. अगर ऐसा सब है तो यह फिर सीधे-सीधे सुरक्षा में हुई चूक या लापरवाही का मामला दिख रहा है.

संबोधन के दौरान सुरक्षा का मुद्दा उठा रहे थे ट्रंप
इस हमले से पहले ट्रंप यहां अप्रवासी समस्या के बारे में बात कर रहे थे और अपने समर्थकों की भीड़ के सामने बाइडेन प्रशासन के दक्षिणी सीमा के संचालन की आलोचना कर रहे थे. ट्रंप सीमा सुरक्षा के बारे में उनके अभियान द्वारा तैयार की गई जानकारी प्रदर्शित करने वाली एक स्क्रीन की तरफ इशारा कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: कान के बगल से गुजरती दिखी गोली... जानिए ट्रंप पर किस बंदूक से किया गया हमला

ट्रंप ने स्क्रीन की ओर इशारा करते हुए कहा कहा, "वह निशान (ट्रंप की सत्ता के दौरान) हमारे देश में दर्ज इतिहास में अब तक की सबसे कम अवैध अप्रवास को दर्शाता है, और फिर हमारे देश के इतिहास में सबसे खराब राष्ट्रपति ने सत्ता संभाली, और देखिए हमारे देश के साथ क्या हुआ, शायद 20 मिलियन लोग... आप जानते हैं, वह चार्ट कुछ महीने पुराना है.'

Advertisement

"अगर आप आप वास्तव में कुछ देखना चाहते हैं, तो देखें कि इनके कार्यकाल में क्या हुआ.." ऐसा बोलते ही ट्रंप के सामने पहली गोली चल गई. गोली चलने पर ट्रम्प ने अपने दाहिने कान पर हाथ रखा और फिर तुरंत पोडियम के नीचे झुककर बैठ गए. सीक्रेट सर्विस एजेंट - जिन्हें पोडियम माइक से ऑडियो पर "नीचे उतरो!" कहते हुए सुना गया - उनके चारों ओर जमा हो गए.

ये भी पढ़ें: 'मैंने फायरिंग की आवाज सुनी, गोली कान छेदकर चली गई, बहुत खून बहा...', ट्रंप की जुबानी, हमले की कहानी

Live TV

Advertisement
Advertisement