प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त व्हाइट हाउस में मौजूद हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी मुलाकात चल रही है. दोनों नेताओं ने विस्तृत बातचीत से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने कई विषयों पर प्रेस के सवालों के जवाब दिए. पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को तीसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने की बधाई दी तो वहीं ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना दोस्त बताया.
'ट्रंप ने एक पुराने दोस्त की तरह मेरा स्वागत किया'
पीएम मोदी ने कहा, 'मैं भारत के लोगों की ओर से आपको धन्यवाद देता हूं. भारत में मुझे तीसरी बार सरकार चलाने का जनादेश दिया गया है. हम समान ऊर्जा और उत्साह के साथ मिलकर काम करेंगे. ट्रंप ने पीएम मोदी को अपना 'दोस्त' बताते हुए कहा कि हमारे संबंध बहुत मजबूत हैं.
यह भी पढ़ें: BRICS को धमकी, भारत पर भी तीखे बोल...जानें टैरिफ बम फोड़ते वक्त ट्रंप ने और क्या-क्या कहा
उन्होंने कहा, 'भारत अमेरिका से तेल और गैस खरीदेगा. हम व्यापार पर चर्चा करेंगे. आपको व्हाइट हाउस में वापस देखकर खुशी हुई.' पीएम मोदी ने कहा, 'ट्रंप ने एक पुराने दोस्त की तरह मेरा स्वागत किया. उन्होंने मुझे नमस्ते ट्रंप और हाउडी मोदी कार्यक्रमों की याद दिलाई.'
'हम किसी को मात देने के बारे में नहीं सोचते'
पीएम मोदी ने कहा, 'भारत और अमेरिका की साझेदारी से मानवता को लाभ होगा. ट्रंप हमें मेक अमेरिका ग्रेट अगेन की याद दिलाते हैं, उसी तरह 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाना 1.4 अरब भारतीयों की आकांक्षा और संकल्प है. हमारे मिलने का मतलब एक और एक 11 है जो मानवता के लिए मिलकर काम करेगा.'
वहीं ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भारत में शानदार काम कर रहे हैं, वह एक महान नेता हैं. भारत-अमेरिका हमेशा दोस्त बने रहेंगे. इस सवाल पर कि अगर आप भारत के साथ सख्त रहेंगे तो चीन को कैसे मात देंगे, ट्रंप ने कहा कि हम किसी को भी मात दे सकते हैं लेकिन हम किसी को हराने के बारे में नहीं सोचते. हम 4 साल से अच्छा काम कर रहे थे, लेकिन हमें रोक दिया गया और एक बहुत खराब प्रशासन आ गया. अब हम अच्छा काम करना जारी रखेंगे और हम मजबूत होंगे.'
यह भी पढ़ें: 'रूस को G7 से निकालना ओबामा समेत दूसरे लोगों की गलती', ट्रंप ने बताया 'G8' प्लान
'भारत तटस्थ नहीं है. हम शांति के पक्ष में हैं'
रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़े एक सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा, 'भारत तटस्थ नहीं है. भारत शांति के पक्ष में है. यह युद्ध का युग नहीं है. समाधान युद्ध के मैदान में नहीं खोजा जा सकता. हम सभी शांति पहलों का समर्थन करते हैं. हम ट्रंप की युद्ध खत्म करने की पहल का समर्थन करते हैं.' ट्रंप ने कहा, 'हम युद्ध खत्म करना चाहते हैं.'
'हम व्यापार के बारे में बात करेंगे'
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'पीएम मोदी का यहां होना बड़े सम्मान की बात है. वह मेरे बहुत पुराने दोस्त हैं. हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध रहे हैं और हमने 4 साल की अवधि के दौरान इस रिश्ते को बनाए रखा. हमने अभी फिर से शुरुआत की है. मुझे लगता है कि हमारे पास बात करने के लिए कई बहुत बड़ी चीजें हैं. पहले नंबर पर यह कि वे हमारे तेल और गैस खरीदेंगे. हमारे पास दुनिया के किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक तेल और गैस है. उन्हें इसकी जरूरत है और हमारे पास यह है. हम व्यापार के बारे में बात करने जा रहे हैं.'
यह भी पढ़ें: 11 लाख करोड़ का है भारत का ऑयल इम्पोर्ट बिल... समझिए तेल का खेल जिसमें अव्वल बनना चाहते हैं ट्रंप