scorecardresearch
 

सीरिया: कुर्द बहुल कोबाने में लड़ाई में 662 मरे

तुर्की की सीमा से सटे सीरियाई कुर्द शहर कोबाने में इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा पिछले एक महीने के दौरान जारी आतंकवादी हमलों में कम से कम 662 लोग मारे जा चुके हैं. सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

Advertisement
X
सीरिया
सीरिया

तुर्की की सीमा से सटे सीरियाई कुर्द शहर कोबाने में इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा पिछले एक महीने के दौरान जारी आतंकवादी हमलों में कम से कम 662 लोग मारे जा चुके हैं. सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

Advertisement

एसओएचआर की रपट के मुताबिक, 'पीड़ितों में कम से कम 20 नागरिक हैं, जिनमें से 17 लोगों की हत्या इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने की है, इनमें से चार का सिर कलम कर दिया गया, जबकि बाकी कोबाने और आसपास के गांवों में गोलीबारी के दौरान मारे गए.'

कुर्दों की तरफ 268 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से अधिकांश लोग कुर्दिश पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट के सदस्य हैं और वे संघर्ष या बमबारी में मारे गए हैं.

वहीं जिहादियों की तरफ अमेरिकी नेतृत्व वाले अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन के विमानों से बमबारी और कुर्द बलों से संघर्ष में आईएस के 374 आतंकवादी मारे गए हैं. इन आंकड़ों में वे चार आतंकवादी भी शामिल हैं, जिन्होंने आत्मघाती हमलावर बनकर हमलों को अंजाम दिया था.

गठबंधन के लिए अमेरिका के विशेष दूत जॉन एलेन ने कहा कि बुधवार को कोबाने के आसपास अमेरिका ने हमला मानवीय संदर्भ के तहत शहर को जिहादियों से बचाने के लिए किया था. वह हमला किसी रणनीति का हिस्सा नहीं था.

Advertisement

- इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement