scorecardresearch
 

कोलकाता हो या क्लीवलैंड, हुनर को मिलती हैं नौकरियां: ओबामा

वैश्विक अर्थव्यवस्था में अच्छी नौकरियां उन्हें ही मिलती हैं, जिनके पास हुनर होता है, फिर वह चाहे कोलकाता हो या क्लीवलैंड. यह कहना है अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का.

Advertisement
X
बराक ओबामा
बराक ओबामा

वैश्विक अर्थव्यवस्था में अच्छी नौकरियां उन्हें ही मिलती हैं, जिनके पास हुनर होता है, फिर वह चाहे कोलकाता हो या क्लीवलैंड. यह कहना है अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का.

Advertisement

हुनर और अच्छी नौकरियों की इस साझेदारी को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दुनिया के सर्वोत्तम हुनरमंदों को अमेरिका की ओर आकर्षित करने का माहौल बनाने की जरूरत पर जोर दिया, ताकि अमेरिका नेतृत्व की स्थिति में सबसे आगे रहे.

दुनिया के बेहतरीन हुनरमंदों को अमेरिका की ओर आकर्षित करने के लिए आव्रजन नियमों में सुधार की जरूरत पर जोर देते हुए ओबामा ने कहा, 'हमें उन विद्यार्थियों के लिए भी कुछ करने की जरूरत है, जो दुनियाभर से यहां पढ़ने करने आते हैं, लेकिन उनके स्नातक होते ही हम उन्हें वापस उनके देश भेज देते हैं.'

ओबामा ने कहा, 'आव्रजन सुधारों में एक महत्वपूर्ण जरूरत यह है कि दुनिया भर के सर्वोत्तम और उज्जवल मस्तिष्कों को अमेरिका में बिजनेस शुरू करने, नई खोजें करने और रोजगार पैदा करने दिए जाएं.'

Advertisement
Advertisement