मुंबई में एक कोरियाई महिला से छेड़छाड़ के मामले ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बहस फिर तेज कर दी है. लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान कोरियाई यूट्यूबर महिला से दो युवकों ने छेड़छाड़ की थी.
इस मामले पर अब महिला का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि आरोपी युवकों ने होटल तक उसका पीछा किया था और बार-बार उससे मोबाइल नंबर मांग रहे थे. महिला का कहना है कि इस स्थिति से बचने के लिए उन्होंने युवकों को एक फेक नंबर भी दिया था.
कोरियाई महिला की आपबीती
कोरियाई महिला यूट्यूबर ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा कि यह घटना मंगलवार रात 11.50 बजे की है. मैं मुंबई के खार स्थित अपने होटल जा रही थी कि तभी आरोपी ने मुझसे छेड़छाड़ की कोशिश की. एक शख्स ने ध्यान खींचने के लिए आई लव यू चिल्लाना शुरू कर दिया, लेकिन मैंने नजरअंदाज किया.
महिला ने बताया, इसके बाद आरोपियों में से एक मेरे पास आया और मेरा हाथ पकड़ने लगा. वह मुझे अपने टू व्हिकल के पास ले गया और पीछे बैठने को कहा. जब मैंने इससे इनकार कर दिया तो आरोपी ने मेरी गर्दन के पास अपना हाथ रख लिया और मुझे किस करने की कोशिश की.
उन्होंने कहा कि मैं इस घटना से पूरी तरह से चौंक गई थी. मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की कि इस मामले को रफा-दफा कर दूं इसलिए मैंने वहां से निकलने की कोशिश की लेकिन आरोपी ने मेरी कलाई पकड़ ली और मुझे अपनी मोटरसाइकिल की तरफ ले जाने लगा.
इस स्थिति से बचने के लिए महिला तेज कदमों से वहां से निकलने लगी. लेकिन दोनों आरोपियों ने उसका पीछा किया और उसका मोबाइल नंबर मांगने लगे.
वह आगे बताती हैं कि सौभाग्य से मेरी लाइव स्ट्रीमिंग देख रहा एक शख्स वहीं पास में ही था और वह मेरी मदद के लिए आगे आया.
'इस तरह की घटनाएं कहीं भी हो सकती हैं'
जब कोरियाई महिला से यह पूछा गया कि क्या इस घटना ने भारत को लेकर उनके दृष्टिकोण में बदलाव किया है? इस पर उन्होंने कहा, मैं पहली बार भारत आई हूं. असल में मुझसे इसे लेकर कई सवाल पूछे गए थे. कुछ लोगों ने कहा था कि भारत में इस तरह की घटनाएं हो सकती हैं. मुझसे कहा गया था भारत सोलो फीमेल ट्रैवलर्स के लिए सुरक्षित देश नहीं है, लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता.
महिला ने कहा कि इस तरह की घटनाएं दुनिया में कहीं भी हो सकती हैं. मैं नहीं चाहती कि लोग यह सोचें कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि यह भारत है. मैं भारत की अपनी यात्रा के दौरान बहुत सारे बेहतरीन लोगों से मिली हूं. यह बस एक बुरा अनुभव था. बहुत सारे लोगों ने मेरी मदद की.
बता दें कि इस मामले के तूल पकड़ने पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था