साउथ कोरिया के एक जहाज के समुद्र में डूब जाने से मरने वालों की संख्या शनिवार सुबह बढ़कर 187 हो गई है, वहीं खराब मौसम और समुद्री लहर के तेज होने की वजह से तलाशी अभियान धीमा पड़ गया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अभी भी 115 लोग लापता हैं. दुर्घटना के पहले दिन से अब तक सिर्फ 174 लोगों को ही बचाया जा सका है.
गौरतलब है कि बुधवार 16 अप्रैल को जिंडो द्वीप के नजदीक समुद्र में 6,825 टन वजन का कोरियाई जहाज सिओल में डूब गया था. इसमें 476 यात्री सवार थे, जिनमें अधिकतर स्कूली छात्र थे. समुद्री लहर के अनुमान से अधिक तेज हो जाने के कारण घटना के अगले दिन गुरुवार से ही राहत और बचाव कार्य धीमा हो गया.
तलाशी अभियान में शुक्रवार को 11 शव, गुरुवार को 15, बुधवार को 38, मंगलवार को 36 और सोमवार को 28 शव निकाले गए हैं. शनिवार सुबह तेज लहरों की वजह से तलाशी अभियान रोक दिया गया. लेकिन दोपहर बाद दोबारा तलाश शुरू की गई.