scorecardresearch
 

कुवैत: किचन से फैली आग ने ली 40 भारतीयों की जान, मंत्री बोले- लालची मालिकों की वजह से हुआ हादसा

कुवैत की एक इमारत में बुधवार को आग लगने से 49 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 40 भारतीय हैं. मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है. इस घटना में 30 अन्य घायल हो गए. किसी भी तरह की सहायता के लिए भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

Advertisement
X
इसी बिल्डिंग में लगी आग
इसी बिल्डिंग में लगी आग

कुवैत की एक इमारत में आग लगने से 49 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए. मरने वालों में 40 भारतीय शामिल हैं. बुधवार की सुबह मंगाफ शहर में छह मंजिला इमारत की रसोई में आग लग गई. स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बजे और भारतीय समयानुसार सुबह 8:30 बजे अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई. इमारत में बड़ी संख्या में कर्मचारी रहते थे. दर्जनों लोगों को बचा लिया गया, लेकिन कई मौतें धुएं की वजह से दम घुटने से हुईं.

Advertisement

कुवैत के आंतरिक मंत्री (Ministry of Interior) शेख फहद अल यूसुफ ने इस घटना को 'रियल डिजास्टर'  बताया. वहीं, आंतरिक मंत्रालय के मेजर जनरल ईद राशिद ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन दल और फोरेंसिक टीमों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया.

'लालच की वजह से ही ऐसी घटनाएं होती हैं'
आग की घटना पर उप प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और कार्यवाहक आंतरिक मंत्री, फहद यूसुफ अल-सबा ने कहा कि दुर्भाग्य से प्रॉपर्टी मालिकों की लालच की वजह से ही ऐसी घटनाएं होती हैं. मैं नगर पालिकाओं के निदेशक को बुलाऊंगा और हम सभी प्रॉपर्टी मालिकों से बात करेंगे. किसी भी प्रॉपर्टी के उल्लंघन का मामला सामने आने के बाद सुबह उसे हटा दिया जाएगा. या तो प्रॉपर्टी मालिक इसे खुद हटा लें या मैं नगरपालिका को उन्हें हटाने के निर्देश दूंगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह निर्णय बहुत पहले ही लागू किया जाना चाहिए था. लेकिन दुर्भाग्य से रियल एस्टेट डीलरों की ओर से लापरवाही बरती गई. वे उल्लंघन करते हैं और यह घटना उल्लंघनों का परिणाम है. उप प्रधानमंत्री ने कहा 49 लोगों की मौत का कारण रियल एस्टेट डीलर हैं.

आगलगी के इस घटना पर एक अन्य वरिष्ठ पुलिस कमांडर ने स्टेट टीवी को बताया कि जिस इमारत में आग लगी, उसमें बड़ी संख्या में मजदूर रहते थे. उन्होंने कहा, हम हमेशा इस बात को लेकर सचेत रहते हैं और चेतावनी देते हैं कि अपार्टमेंट में बहुत अधिक मजदूरों को न रखा जाए. 

हालांकि, वरिष्ठ पुलिस कमांडर ने मजदूरों के रोजगार के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. और वे भारत में कहां से हैं, इसे बारे में कोई जानकारी नहीं दी. अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और अधिकारी इसके कारणों की जांच कर रहे हैं.

भारतीय दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
कुवैत में भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'भारतीय श्रमिकों से जुड़ी आग की दुखद घटना के संबंध में दूतावास ने एक इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर +965-65505246 शुरू किया है. सभी संबंधित लोगों से अनुरोध है कि वे अपडेट के लिए इस हेल्पलाइन से जुड़ें. दूतावास हर संभव सहायता करेगा.'

Advertisement

PM मोदी ने जताया दुख
कुवैत की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने X पर लिखा, कुवैत शहर में आग लगने की घटना दुखद है. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. कुवैत में भारतीय दूतावास स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और प्रभावितों की सहायता के लिए वहां के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है.

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दिया सहायता का भरोसा
कुवैत शहर में आग लगने की घटना पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने X पर कहा, 'आग लगने की घटना सुनकर बहुत दुख हुआ. खबर है कि 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं. हमारे राजदूत शिविर में गए हैं. हम आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं. दुखद रूप से अपनी जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति मेरे गहरी संवेदना है. घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं. हमारा दूतावास इस संबंध में सभी संबंधित लोगों को पूरी सहायता देगा.'



घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे भारत के राजदूत 
कुवैत में भारत के राजदूत आदर्श स्वैका ने अल-अदन अस्पताल का दौरा किया, जहां आग की घटना में घायल हुए 30 से अधिक भारतीय लेबर को भर्ती कराया गया है.

Advertisement


उन्होंने कई मरीजों से मुलाकात की और उन्हें दूतावास की ओर से पूरी सहायता का आश्वासन दिया. अस्पताल अधिकारियों ने बताया कि लगभग सभी की हालत स्थिर है.

Live TV

Advertisement
Advertisement