कुवैत (Kuwait) के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह ने आग की घटना पर अधिकारियों को जांच करने का आदेश दिया है. इसके अलावा इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराने की बात कही है. बता दें कि इस हादसे में करीब 49 लोग मारे गए हैं, जिसमें से ज्यादातर भारतीय नागरिक हैं. एजेंसी के मुताबिक, फॉरेंसिक विभाग के महानिदेशक मेजर जनरल ईद अल-ओवैहान ने कहा कि मृतकों में से ज्यादातर केरल, तमिलनाडु और उत्तर भारतीय राज्यों के भारतीय नागरिक थे.
एजेंसी के मुताबिक, हादसे में पीड़ितों के परिवारों को भेजे गए शोक संदेश में, अमीर ने परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और दुख व्यक्त किया और घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की दुआ की.
जिम्मेदार लोगों जवाबदेह ठहराने का निर्देश
आधिकारिक कुवैत समाचार एजेंसी (KUNA) की रिपोर्ट के मुताबिक, अमीर ने अधिकारियों को आग लगने के पीछे की वजहों का पता लगाने और जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराने का निर्देश दिया.
कुवैत के क्राउन प्रिंस शेख सबा खालिद अल-हमद अल-सबाह और प्रधानमंत्री शेख अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबाह ने भी आग की घटना में हताहतों के प्रति संवेदना व्यक्त की. शेख फहाद अल-यूसुफ अल-सबाह ने पुलिस को बिल्डिंग के मालिक को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. बिल्डिंग के चौकीदार और साथ ही घटनास्थल पर आपराधिक साक्ष्य कर्मियों की जांच तक श्रमिकों के लिए जिम्मेदार कंपनी के मालिक को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें: कुवैत अग्निकांड: शशि थरूर ने भारतीय प्रवासी श्रमिकों के लिए की विधेयक की मांग
आग लगने की घटना का दौरा करने के बाद मंत्री ने एक बयान में कहा, "आज जो कुछ हुआ वह कंपनी और बिल्डिंग मालिकों के लालच का नतीजा है."
गल्फ को-ऑपरेशन काउंसिल (GCC) के महासचिव जसीम अल-बुदैवी ने आग की घटना में हुई मौतों और घायलों के प्रति कुवैत के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने घटना के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और अल्लाह से जान गंवाने वाले लोगों पर रहम करने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ की.
जल्द लाए जाएंगे मृतकों के पार्थिव शरीर
भारत के प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश पर विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह, आग में घायल हुए भारतीयों की सहायता की निगरानी करने और मारे गए लोगों के पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द देश वापस लाने के लिए कुवैत जा रहे हैं.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि खाड़ी देश में भारतीय दूतावास सभी संबंधित पक्षों को "पूर्णतम सहायता" प्रदान करेगा.
यह भी पढ़ें: कोई ड्राइवर तो कोई इंजीनियर का कर रहा था काम... कुवैत अग्निकांड में जान गंवाने वाले केरल के 4 लोगों की हुई पहचान
कुवैत में भारतीय राजदूत आदर्श स्वैका ने घायलों के उपचार वाले अस्पतालों सहित कई अस्पतालों का दौरा किया और पीड़ितों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.
एस जयशंकर ने कुवैत के विदेश मंत्री से की बात
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार रात अपने कुवैती समकक्ष अब्दुल्ला अली अल-याह्या से बात की और उनसे आग हादसे में मारे गए लोगों के पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द स्वदेश भेजने का आग्रह किया.
जयशंकर ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "आग हादसे को लेकर कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या से बात की. इस संबंध में कुवैत के अधिकारियों द्वारा किए गए प्रयासों से अवगत कराया. आश्वासन दिया गया कि घटना की पूरी जांच की जाएगी और जिम्मेदारी तय की जाएगी." उन्होंने कहा, "जिन लोगों की जान गई है उनके पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द देश भेजने का आग्रह किया, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि घायलों को अपेक्षित चिकित्सा सुविधा मिल रही है."
एस जयशंकर ने कहा कि राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह के कुवैत पहुंचने के बाद हम स्थिति की समीक्षा करेंगे.
यह भी पढ़ें: कुवैत अग्निकांड पर PM मोदी ने की रिव्यू मीटिंग, केरल CM पिनाराई ने विदेश मंत्री को लिखी चिट्ठी
विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कुवैत के लिए रवाना होते हुए कहा, "कुवैत में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. हम सभी बहुत चिंतित हैं. मैं वहां जा रहा हूं और स्थिति का जायजा लूंगा. सरकार को जानकारी दूंगा. शवों की पहचान के लिए डीएनए जांच की जा रही है. शवों को भारत लाने में कुछ वक्त लग सकता है. वायुसेना के ठिकाने पर काम चल रहा है. जैसे ही शवों की पहचान हो जाएगी, उन्हें भारत लाया जाएगा."