scorecardresearch
 

लाहौर यूनिवर्सिटी में छात्रा ने किया छात्र को प्रपोज़, वीडियो वायरल होने पर दोनों हुए निष्कासित

लाहौर यूनिवर्सिटी कैंपस का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक छात्रा ने साथी छात्र को प्रपोज़ किया था. ये वीडियो ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि हिंदुस्तान में भी चर्चा का विषय बना था.

Advertisement
X
लाहौर यूनिवर्सिटी का वीडियो हुआ था वायरल (स्क्रीनग्रैब)
लाहौर यूनिवर्सिटी का वीडियो हुआ था वायरल (स्क्रीनग्रैब)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लाहौर यूनिवर्सिटी का वीडियो वायरल
  • छात्रा ने किया था छात्र को प्रपोज़

पाकिस्तान की मशहूर लाहौर यूनिवर्सिटी इन दिनों अपने एक आदेश के कारण सुर्खियां बटोर रही हैं. बीते दिनों यूनिवर्सिटी कैंपस का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक छात्रा ने साथी छात्र को प्रपोज़ किया था. ये वीडियो ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि हिंदुस्तान में भी चर्चा का विषय बना था. लेकिन अब लाहौर यूनिवर्सिटी ने दोनों छात्रों को निष्कासित कर दिया है. 

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, गुरुवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसमें एक लड़की ने एक लड़के को लाहौर यूनिवर्सिटी के कैंपस में प्रपोज़ किया. ये प्रपोज़ल कई छात्रों के सामने कैंपस में किया गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. 

Advertisement


वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार को लाहौर यूनिवर्सिटी की अनुशासन कमेटी ने बैठक बुलाई और छात्रों को समन किया गया. लेकिन, कोई भी छात्र अपनी ओर से सफाई देने के लिए नहीं आया. इसी के बाद यूनिवर्सिटी ने दोनों छात्रों को निष्कासित कर दिया है. 

 


यूनिवर्सिटी की ओर से बयान दिया गया है कि दो छात्रों ने यूनिवर्सिटी के नियमों का उल्लंघन किया है. इसी कारण से पहले उन्हें सफाई देने के लिए बुलाया गया, लेकिन बाद में उन्हें निष्कासित ही कर दिया गया है. आदेश के अनुसार, छात्रों का अब यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रवेश वर्जित है.

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर काफी बहस भी हुई. जहां कुछ लोगों ने इस वीडियो को बकवास करार दिया, तो वहीं कुछ लोगों ने बच्चों के एक्शन का समर्थन किया और यूनिवर्सिटी को गलत बताया. पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की बेटी बख्तावर भुट्टो ने यूनिवर्सिटी के एक्शन को बिल्कुल गलत बताया. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement