कई आरोपों से घिरे आईपीएल के पूर्व मुखिया ललित मोदी के तीन आईपीएल टीमों में खुद आर्थिक हित थे और यह खुलासा मोदी के पारिवारिक ई-मेल से हुआ है.
ईमेल से खुलासे
अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस ने ललित मोदी और उनके भाई समीर मोदी को लेकर सनसनीखेज खुलासे किए हैं. ई मेल के सेट से यह भी पता चला है कि मोदी के इंटरपोल के पूर्व मुखिया रोनाल्ड नोबल से काफी करीब संबंध थे.
तीन टीमों में थे मोदी बंधुओं के आर्थिक हित
19 मई 2015 के ई मेल से पता चला है कि ऑस्ट्रेलिया के अटार्नी डीन कीनो ने एक ई-मेल ललित मोदी और समीर मोदी को भेजा था. इस मेल के साथ जो अटैचमेंट थे, उनमें केके मोदी फैमिली ट्रस्ट का जिक्र किया गया है. 18 मई 2015 के समझौते के पांचवें बिंदु में उल्लेख है कि ललित मोदी की तीन आईपीएल टीमों में उनका (ललित और समीर) संयुक्त रूप से लाभ होगा.
इस बारे में जब कीनो से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने ई-मेल की पुष्टि की और कहा कि मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि मैंने ललित मोदी और उनके परिवार के सदस्यों के विभिन्न कानूनी मामलों पर काम किया है.
इंटरपोल चीफ से थी करीबी
अखबार ने ललित मोदी और पूर्व इंटरपोल चीफ को लेकर भी खुलासे किए हैं. 21 से 26 जनवरी 2014 के दौरान मोदी और नोबल तथा नोबल के भाई जेम्स नोबल के बीच ई-मेल के जरिए हुई बातचीत अमरीका के स्ट्राफोर्ड काउंटी में 3,65,000 डॉलर की संपत्ति का हवाला दिया गया है. नोबल 2000 से लेकर नवंबर 2014 तक इंटरपोल के महासचिव रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि भारत सरकार ने लंदन से मोदी को भारत लाने के लिए अभी तक इंटरपोल की मदद नहीं मांगी.