scorecardresearch
 

आबू धाबी में लॉन्‍च हुई दुनिया की सबसे महंगी कार, दाम है 27 करोड़ रुपये से भी ज्‍यादा

संयुक्त रब अमीरात दुनिया भर के रईसों का ठिकाना बनता जा रहा है और वहां एक से बढ़कर एक लग्जरी के सामान मिलते हैं. इसी कड़ी में अब पेश हुई है एक ऐसी शानदार कार जिसे दुनिया की सबसे महंगी कार माना जा सकता है.

Advertisement
X

संयुक्त रब अमीरात दुनिया भर के रईसों का ठिकाना बनता जा रहा है और वहां एक से बढ़कर एक लग्जरी के सामान मिलते हैं. इसी कड़ी में अब पेश हुई है एक ऐसी शानदार कार जिसे दुनिया की सबसे महंगी कार माना जा सकता है.

Advertisement

इतालवी कार निर्माता कंपनी लैंबोर्गिनी ने अपनी नई कार वेनेनो रोडस्टर आबू धाबी के एक जहाज पर लॉन्‍च किया. इस देखने के लिए चुनींदा रईस वहां जमा थे. यह खबर गल्फ न्यूज समाचार पत्र ने दी है.

यह कार 750 हॉर्स पॉवर की है और इसमें 12 सिलिंडर का इंजन है, लेकिन इन सबसे बड़ी बात यह है कि यह सिर्फ 2.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है. यह कार किसी धातु से नहीं बनी है बल्कि पूरी तरह से कार्बन फाइबर की बनी है. इसकी कीमत इतनी है कि सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.

जी हां, इसकी कीमत है एक करोड़ 60 लाख दिरहम ( 27 करोड़ 9 लाख रुपये). यह कीमत बिना टैक्स के है. इस तरह से यह कार दुनिया की सबसे महंगी स्पोर्ट्स कार मानी जा रही है. चूंकि यह कार बेहद महंगी है और इसलिए कंपनी ने दुनिया भर में बेचने के लिए सिर्फ नौ कारें बनाई है.

Advertisement
Advertisement