scorecardresearch
 

पाकिस्तान: मंदिरों और गुरुद्वारों को तबाह कर रहे हैं भू माफिया

पाकिस्तान में मौजूद मंदर और गुरुद्वारे भू माफिया के निशाने पर हैं. देशभर में ऐसे सैंकड़ों पवित्र स्थलों को टारगेट कर तबाह किया जा रहा है.

Advertisement
X
कसूर शहर के फूल नगर में मौजूद भाई पेरू गुरुद्वारे को बनाया गया गौशाला
कसूर शहर के फूल नगर में मौजूद भाई पेरू गुरुद्वारे को बनाया गया गौशाला

पाकिस्तान में मौजूद मंदर और गुरुद्वारे भू माफिया के निशाने पर हैं. देशभर में ऐसे सैंकड़ों पवित्र स्थलों को टारगेट कर तबाह किया जा रहा है.

Advertisement

अमृतसर के रहने वाले इतिहासकार सुरिंदर कोचर ने अंग्रेजी अखबार 'मेल टुडे' को बताया कि कसूर शहर के फूल नगर में मौजूद भाई पेरू गुरुद्वारे को गौशाला बना दिया गया है. उन्होंने बताया कि इसकी दीवारों पर गोबर सुखाए जा रहे हैं. इस वजह से सिख समुदाय के लोगों में नाराजगी है.

सुरिंदर कोचर ने यह भी बताया कि लाहौर के मशहूर 'छज्जू का चौबारा' को भी बर्बाद कर दिया गया और उसकी जमीन पर एक अस्पताल ने कब्जा कर लिया. वहीं रावलपिंडी के राजा बजार इलाके में मौजूद गुरुद्वारा सिंह सभा की जमीन पर भी भू माफिया ने कब्जा कर लिया.

बाबरी विध्वंस के बाद तोड़ दिए गए कई मंदिर
अयोध्या के बाबरी विध्वंस के विरोध में रावलपिंडी के दर्जनभर मंदिरों को तबाह कर दिया गया. अब यहां केवल कृष्णा और वाल्मिकी मंदिर बचे हैं.

Advertisement

कभी भी तोड़े जा सकते हैं ये मंदिर-
रावलपिंडी के लंडा बाजार में मौजूद मोहन मंदिर, कसाई बाजार के जैन मंदिर, बोहर बाजार के आर्यसमाज मंदिर और बाग सरदारान इलाके में मौजूद तीन मंदिरों की हालत खस्ता है. इन सभी मंदिरों को कभी भी तोड़ा जा सकता है.

Advertisement
Advertisement