scorecardresearch
 

मकान मालिक ने 30 किराएदारों से की रेंट के बदले यौन संबंध की मांग

एक मकान मालिक को पुरुषों और महिलाओं का यौन शोषण करने का दोषी पाया गया है. शख्स ने साल 2013 से साल 2020 के बीच ये अपराध किया था. हालांकि, शख्स जेल जाने से बच गया. उस पर इस मामले में भारी जुर्माना लगाया गया. शख्स ने इस मामले को सेटल करने के लिए 37 करोड़ रुपए दिए.

Advertisement
X
यौन उत्पीड़न का दोषी पाया गया मकान मालिक (Credit- Union County Prosecutor's Office)
यौन उत्पीड़न का दोषी पाया गया मकान मालिक (Credit- Union County Prosecutor's Office)

एक मकान मालिक को रहने की जगह देने के बदले सेक्स की मांग करने का दोषी पाया गया है. मकान मालिक ने ये मांग 30 किराएदारों से की थी. बताया जा रहा है कि इनमें से सभी किराएदार कम सैलरी पर काम करते थे. प्रोसिक्यूटर ने बताया कि मकान मालिक 3 दर्जन से ज्यादा सेक्स चार्जेज का दोषी पाया गया है.

Advertisement

मामला अमेरिका के न्यू जर्सी का है. माउंटेनसाइड नाम की जगह का रहनेवाले 75 साल के जोसेफ सेंटानी ने 42 अपराध किए. 21 दिसंबर को यूनियन काउंटी प्रॉसेक्यूटर के ऑफिस की तरफ से बताया गया है कि इनमें से 23 अपराध सेकंड-डिग्री सेक्शुअल असॉल्ट का है और 19 अपराध फोर्थ-डिग्री क्रिमिनल सेक्शुअल कॉन्टैक्ट का है.

एलिजाबेथ शहर में जोसेफ के 18 लो-इनकम रेसिडेंशियल रेंटल प्रॉपर्टीज हैं. जोसेफ ने साल 2013 से साल 2020 के बीच 22 से 61 साल की उम्र के पुरुषों और महिलाओं को सेक्स के बदले रेंट कम करने का ऑफर दिया था.

जोसेफ को जून 2021 में गिरफ्तार किया गया था. लेकिन वह कोर्ट के ऑर्डर पर बाहर आ गया था. फिर एक साल पहले जस्टिस डिपार्टमेंट ने जोसेफ को इस मामले में करीब 37 करोड़ रुपए हर्जाना देने का फैसला सुनाया था.

Advertisement

जोसेफ ने अपनी सारी प्रोपर्टीज को बेचकर पैसे चुका दिए थे. उस पर घर खरीदने या रेसिडेंशियल प्रॉपर्टीज को मैनेज करने पर भी बैन लगा दिया गया था. हालांकि, तब जोसेफ ने अपने ऊपर लगे आरोपों को कबूल करने से इनकार कर दिया था.

साल 2020 में डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, जोसेफ ने किराएदारों का ‘गंभीर या व्यापक यौन उत्पीड़न’ किया. आरोपों के मुताबिक, जोसेफ ने किराएदारों से ओरल सेक्स की मांग की या फिर उन्हें गलत तरीके से छुआ.

डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने बताया कि जोसेफ की तरफ से हर्जाने के तौर पर दिए गए 37 करोड़ रुपए पीड़ितों के बीच बांट दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement