चीन में आए विनाशकारी तूफान कलमेगी के चलते मंगलवार को कई जगहों पर भूस्खलन हुआ. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कलमेगी तूफान मंगलवार को 40 मीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से हैनान प्रांत से टकराया.
तूफान के कारण हैनान के हाइकोउ मीलान इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने मंगलवार को 104 उड़ानें रद्द की. इसके अलावा सान्या शहर में सान्या फीनिक्स एयरफोर्ट ने भी 69 उड़ानें रद्द की.
लिंगाओ काउंटी में मछुआरों की 4,300 से ज्यादा नौकाओं को तट पर वापस बुलाया गया और करीब 20,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.