नेपाल अभी भूंकप की मार से उबरा भी नहीं कि बुधवार रात को वहां 6 गावों में भारी बरसात के बाद लैंडस्लाइड से 47 लोगों की मौत हो गई. लैंडस्लाइड से 10 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने और कई के लापता होने की भी खबर है.
तापलेजंग जिले के मुख्य जिला अधिकारी सुरेंद्र भट्टराई ने बताया, 'लैंडस्लाइड की घटना तापलेजंग जिले में देर रात तब हुई, जहां यहां लोग सोए हुए थे.' उन्होंने बताया, 'प्रशासन वहां से घायलों को निकालने के लिए हेलिकॉप्टर भेजने की तैयारी कर रहा है.'
डीएसपी शांति राज कोईराला ने बताया, 'मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. लैंडस्लाइड से दर्जनों घर जलमग्न हो गए हैं. वहां तैनात पुलिस की एक टीम भी चट्टाने खिसकने से फंस गई है.'
नेपाल में पहाड़ों पर मानसून सीजन में लैंडस्लाइड होना बहुत आम है. अभी यह देश 25 अप्रैल को आए भूकंप से हुई तबाही से भी नहीं उबरा है, जिसमें 9 हजार से ज्यादा लोग मारे गए. दो दिन पहले भी नेपाल में भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए थे.
-इनपुट PTI से