मध्य पेरिस में एक बेकरी में शनिवार को शक्तिशाली विस्फोट होने से कई लोग घायल हो गए. विस्फोट से बेकरी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और आसपास की इमारतों की खिड़कियों के शीशे टूट गए. शहर के 9वें जिला, आवासीय और शॉपिंग इलाके में सुबह करीब 9 बजे विस्फोट के बाद आग लग गई.
टि्वटर पर पोस्ट की गई तस्वीरों में गली में मलबा फैला हुआ दिख रहा है और इमारत के निचले हिस्से में आग लगी हुई है. विस्फोट में वहां पार्किंग में खड़ी गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई. दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे हैं और सीढ़ी का इस्तेमाल कर इमारत से कुछ लोगों को बाहर निकाल रहे हैं, जबकि आपात कार्यकर्ता घटनास्थल पर कुछ घायलों का इलाज कर रहे हैं.
AFP: Loud explosion in central Paris, says police. More details awaited pic.twitter.com/KLbSlBAUYt
— ANI (@ANI) January 12, 2019
Reports of a large explosion in Paris with a number of casualties pic.twitter.com/jVNQ6bRpZR
— Ahron Young (@AhronYoung) January 12, 2019