scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया में 30 नवंबर को सबसे बड़े हिंदू मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा

विक्टोरिया प्रांत की राजधानी मेलबर्न के पास रॉकबैंक में मंदिर में धार्मिक प्रवचन और भजन के अलावा दशहरा जैसे हिंदू त्योहार आयोजित होंगे. मंदिर पिछले पांच साल से निर्माणाधीन था.

Advertisement
X

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में बताए जा रहे सबसे बड़े हिंदू दुर्गा मंदिर को इस रविवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा जिससे देश में बढ़ती भारतीय आबादी की काफी समय से लंबित इच्छा पूरी जाएगी.

विक्टोरिया प्रांत की राजधानी मेलबर्न के पास रॉकबैंक में मंदिर में धार्मिक प्रवचन और भजन के अलावा दशहरा जैसे हिंदू त्योहार आयोजित होंगे. मंदिर पिछले पांच साल से निर्माणाधीन था.

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक भारत में जन्में ऑस्ट्रेलियाई बाशिंदों की संख्या 2004 के 1,32,800 से बढ़कर 2014 में 3,97,200 हो गई है, जो तिगुनी वृद्धि है.

हिंदू धर्म ऑस्ट्रेलिया में तेजी से बढ़ते धर्मों में शामिल है.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement