अमेरिका के लास वेगास में एक म्यूजिकल कंसर्ट के दौरान हुई गोलीबारी में अब तक 50 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. सुरक्षा बलों ने हमलावर को मार गिराया है. आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हमलावर ने एक माह पहले ही इस्लाम कबूला था. हालांकि, लास वेगास पुलिस ने अब तक उसके आतंकी संगठन से जुड़े होने की बात नहीं कही है.
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मारा गया हमलावर 64 वर्षीय स्टीफन पैडॉक है. जो लास वेगास से तकरीबन 80 मील दूर मिसकुइट (नेवादा) का रहने वाला है. शुरूआती जांच में यह सामने आया है कि पैडॉक एक होटल की 32वीं मंजिल से लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहा था.
बताया जा रहा है कि उसने अपने कमरे की बालकनी में मशीन गन रखी और लोगों पर गोलियां बरसाता रहा. जब सुरक्षा बल उसे पकड़ने होटल पहुंचे तो उसने खुद को गोली मार ली. पुलिस को पैडॉक के कमरे से बड़ी तादाद में हथियार भी बरामद हुए हैं.
पुलिस ने हमलावर स्टीफन पैडॉक के मिसकुइट स्थित घर को सील कर लिया है. जांच में पता लगा कि उसने 1372 बबब्लिंग ब्रूक कोर्ट में 2015 में घर खरीदा था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस घर में पैडॉक के साथ उसकी साथी मेरलो डेनली रहती थी. जो ऑस्ट्रेलिया की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
लास वेगास पुलिस को जांच में यह भी पता लगा है कि पैडॉक अक्सर ट्रैफिक रूल तोड़ा करता था. उसके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज हैं. उसके घर की तलाशी में पुलिस को कई हथियार और गोलियां भी मिली हैं.
स्टीफन पैडॉक के भाई एरिक से भी पुलिस ने पूछताछ की है. उसने बताया कि भाई स्टीफन के पास कई बंदूकें थी. वह शूटिंग का शौक़ीन था. शायद उसने अपने ही बंदूकों से इस घटना को अंजाम दिया है.
जुआ खेलने का था शौक़ीन
स्टीफन जुआ खेलने का शौक़ीन था. उसके भाई ने बताया कि वह अक्सर कुछ अंजान दोस्तों के साथ लास वेगास जाया करता था. पिछली बार इरमा तूफ़ान आने के बावजूद वह लास वेगास में जुआ खेलने गया था.