खुफिया सूत्रों से पता चला है कि लश्कर चीफ हाफिज सईद ने भारत के खिलाफ 24 घंटे सक्रिय रहने वाला साइबर सेल बनाया है. इसको जमात-उद-दावा साइबर सेल का नाम दिया गया है.
इस साइबर सेल के जरिए भारत में आतंकी हमलों को अंजाम दिया जाएगा. इस साइबर सेल की जानकारी 26-27 दिसंबर को लाहौर में जमात-उद-दावा की बैठक में साझा की गई.
एप पहले ही हो चुका है लॉन्च
एक महीने पहले ही लश्कर-ए-तैयबा ने एक मोबाइल एप लॉन्च किया था यह एप जम्मू-कश्मीर में लश्कर का अपने गुर्गों से संपर्क साधने का सुरक्षित साधन बन गया.
PM मोदी की PAK यात्रा पर बौखलाया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पाकिस्तान यात्रा को जहां दोनों देशों में सराहा गया वहीं लश्कर प्रमुख हाफिज सईद इससे बौखला गया. उसने आलोचना करते हुए कहा कि मोदी की अचानक यात्रा से पाकिस्तान की जनता का दिल दुखा है. मोदी के शानदार स्वागत के लिए सईद ने नवाज शरीफ को भी घेरा.
मुंबई हमले को साबित करने की दी थी चुनौती
कुछ ही दिनों पहले हाफिज ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया जिसमें वो मुंबई हमलों को लेकर भारत को चुनौती देता नजर आ रहा है. हाफिज ने वीडियो में यह भी कहा कि इन्होंने (पाकिस्तान सरकार) तो कुछ नहीं कहा, सुषमा को जवाब मैं देता हूं, ओ सुन, तुम मुंबई अटैक को सात साल हो गए साबित नहीं कर सके, कयामत तक इंशा अल्लाह साबित नहीं कर सकते.