scorecardresearch
 

हाफिज सईद ने खोला आतंकियों के लिए कॉल सेंटर, मोबाइल एप से मजबूत करेगा नेटवर्क

खुफिया सूत्रों से पता चला है कि लश्कर चीफ हाफिज सईद ने भारत के खिलाफ 24 घंटे सक्रिय रहने वाला साइबर सेल बनाया है. इसको जमात-उद-दावा साइबर सेल का नाम दिया गया है.

Advertisement
X
लश्कर चीफ हाफिज सईद
लश्कर चीफ हाफिज सईद

Advertisement

खुफिया सूत्रों से पता चला है कि लश्कर चीफ हाफिज सईद ने भारत के खिलाफ 24 घंटे सक्रिय रहने वाला साइबर सेल बनाया है. इसको जमात-उद-दावा साइबर सेल का नाम दिया गया है.

इस साइबर सेल के जरिए भारत में आतंकी हमलों को अंजाम दिया जाएगा. इस साइबर सेल की जानकारी 26-27 दिसंबर को लाहौर में जमात-उद-दावा की बैठक में साझा की गई.

एप पहले ही हो चुका है लॉन्च
एक महीने पहले ही लश्कर-ए-तैयबा ने एक मोबाइल एप लॉन्च किया था यह एप जम्मू-कश्मीर में लश्कर का अपने गुर्गों से संपर्क साधने का सुरक्षित साधन बन गया.

PM मोदी की PAK यात्रा पर बौखलाया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पाकिस्तान यात्रा को जहां दोनों देशों में सराहा गया वहीं लश्कर प्रमुख हाफिज सईद इससे बौखला गया. उसने आलोचना करते हुए कहा कि मोदी की अचानक यात्रा से पाकिस्तान की जनता का दिल दुखा है. मोदी के शानदार स्वागत के लिए सईद ने नवाज शरीफ को भी घेरा.

Advertisement

मुंबई हमले को साबित करने की दी थी चुनौती
कुछ ही दिनों पहले हाफिज ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया जिसमें वो मुंबई हमलों को लेकर भारत को चुनौती देता नजर आ रहा है. हाफिज ने वीडियो में यह भी कहा कि इन्होंने (पाकिस्तान सरकार) तो कुछ नहीं कहा, सुषमा को जवाब मैं देता हूं, ओ सुन, तुम मुंबई अटैक को सात साल हो गए साबित नहीं कर सके, कयामत तक इंशा अल्लाह साबित नहीं कर सकते.

Live TV

Advertisement
Advertisement