मलेशिया के लापता विमान से जो आखिरी शब्द सुनने को मिले थे, उनमें कहा गया था सब ठीक है, शुभ रात्रि. सिंगापुर के समाचार पत्र द स्ट्रेट टाइम्स के अनुसार ये शब्द आखिरी बार विमान के कॉकपिट से रेडियो ट्रांसमिशन से निकले थे. बीजिंग में मलेशिया के राजदूत ने यह जानकारी दी.
विमानन अधिकारियों ने बताया कि चालक दल के सदस्यों ने मलेशिया एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से बातचीत के दौरान ये आखिरी शब्द कहे थे. विमान का पता नहीं चल पाने से आक्रोशित परिजन ने कल मलेशियाई सरकार के साथ मुलाकात का आग्रह किया था ताकि वे अपने सवालों का जवाब दें. करीब दो घंटे तक चली यह मुलाकात जवाब से ज्यादा सवालों के साथ खत्म हो गई.