आतंकियों के पनाहगाह पाकिस्तान का चेहरा एक बार फिर से दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में शिविरों में आतंकवादियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. खूंखार आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के नए बैच के आतंकवादियों की तस्वीर सामने आई है. आतंकियों की यह तस्वीर ट्रेनिंग पूरी होने और भारत में लांच करने के पहले की है.
इस तस्वीर में हिजबुल मुजाहिदीन के 27 आतंकी नजर आ रहे हैं, जिनको भारत में आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए प्रशिक्षित किया गया है. ये आतंकी भारत में घुसपैठ के लिए तैयार हैं. हिजबुल आतंकियों के नए बैच की इस तस्वीर को PoK के मुजफ्फराबाद से ली गई है. हाल ही में भारतीय खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट किया था कि PoK में बैठे पाकिस्तानी आतंकी भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं.
इस बैच में 15 साल की उम्र तक के कई आतंकी शामिल हैं. इससे पहले शनिवार को सुरक्षा बलों ने जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए छह घुसपैठियों को मार गिराया था. सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना पाकिस्तान सीमा पर लगातार ऑपरेशन चलाकर घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर रही है.
इसे भी पढ़िएः ISI का नया 'घुसपैठ प्लान', रेकी के लिए 10-15 साल के लड़कों को दे रहा ट्रेनिंग
हाल ही में पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी ISI की ओर से 10 से 15 साल के लड़कों को आतंकी प्रशिक्षण देने की खबर आ चुकी है. इन आतंकियों में पागलपन की हरकत करने वाले लड़के भी शामिल हैं. ISI इनको अपने हेडक्वॉर्टर में भारत के अंदर रेकी करने की ट्रेनिंग भी देता है. इसमें लड़कों को पागल, गूंगे और बेवकूफों जैसी हरकत करने की ट्रेनिंग दी जाती है. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद अब ISI इन आतंकियों को भारत में हमले के लिए सीमा से घुसपैठ कराने की फिराक में है.
इसके अलावा लश्कर-ए-तैयबा के 20 से 25 आतंकियों के भारत में घुसपैठ करने की खुफिया सूचना है. खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट किया है कि ये आतंकी 26/11 जैसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. इन आतंकियों के निशाने पर देश के बड़े शहर हैं. लिहाजा सभी एयरपोर्ट और बड़े रेलवे स्टेशनों को हाई अलर्ट कर दिया गया है. एयरपोर्ट, विदेशी पर्यटकों वाली जगह, मॉल, होटल, भीड़भाड़ वाले स्थान जैसे रेलवे स्टेशनों पर आतंकी हमला कर सकते हैं. इसी के मद्देनजर पाकिस्तानी सीमा से जुड़े राज्यों की पुलिस को सुरक्षा बढ़ाने के आदेश भी दे दिए गए हैं.