scorecardresearch
 

प्रेग्‍नेंट टीवी एंकर से रेप के दोषी सांसद को 11 साल की कैद

टीवी एंकर के साथ बलात्कार के आरोपी और सार्वजनिक निधि में घोटाला करने के दोषी चीनी सांसद को गबन और धोखाधड़ी के मामले में स्थानीय अदालत ने 11 साल कारावास की सजा सुनाई है.

Advertisement
X
वांग देचुन
वांग देचुन

टीवी एंकर के साथ बलात्कार के आरोपी और सार्वजनिक निधि में घोटाला करने के दोषी चीनी सांसद को गबन और धोखाधड़ी के मामले में स्थानीय अदालत ने 11 साल कारावास की सजा सुनाई है. स्थानीय टीवी की लोकप्रिय एंकर वांग देचुन ने शुआंगचेंग सिटी इंडस्ट्री कॉरपोरेशन के पूर्व महाप्रबंधक और हेइलोंगजिआंग प्रांत के शुआंगचेंग पीपुल्स कांग्रेस के उपप्रमुख सुन देजिआंग पर उससे बलात्कार करने और उसे जबरन यौन संबंध में धकेलने का आरोप लगाया था.

Advertisement

एंकर ने 2012 में माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट सिना वेइबो पर एक पोस्ट लिखकर ये आरोप लगाए. वेइबो पर पोस्ट की गई अपनी टिप्पणी में 44 साल की पूर्व एंकर ने आरोप लगाया कि उसे अपनी मां के पेंशन और स्थानीय टीवी चैनल में अपना ओहदा बनाए रखने के लिए सुन (56) ने कथित रूप से जबरन यौन संबंध बनाने पर मजबूर किया.

सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ की खबर के अनुसार, एंकर का कहना है कि वह सात माह की गर्भवती थी. इसके बावजूद सुन ने उसे यौन संबंध बनाने पर मजबूर किया. वांग ने आरोप लगाया है कि सुन ने व्यक्तिगत लाभ के लिए अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया.

Advertisement
Advertisement