टीवी एंकर के साथ बलात्कार के आरोपी और सार्वजनिक निधि में घोटाला करने के दोषी चीनी सांसद को गबन और धोखाधड़ी के मामले में स्थानीय अदालत ने 11 साल कारावास की सजा सुनाई है. स्थानीय टीवी की लोकप्रिय एंकर वांग देचुन ने शुआंगचेंग सिटी इंडस्ट्री कॉरपोरेशन के पूर्व महाप्रबंधक और हेइलोंगजिआंग प्रांत के शुआंगचेंग पीपुल्स कांग्रेस के उपप्रमुख सुन देजिआंग पर उससे बलात्कार करने और उसे जबरन यौन संबंध में धकेलने का आरोप लगाया था.
एंकर ने 2012 में माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट सिना वेइबो पर एक पोस्ट लिखकर ये आरोप लगाए. वेइबो पर पोस्ट की गई अपनी टिप्पणी में 44 साल की पूर्व एंकर ने आरोप लगाया कि उसे अपनी मां के पेंशन और स्थानीय टीवी चैनल में अपना ओहदा बनाए रखने के लिए सुन (56) ने कथित रूप से जबरन यौन संबंध बनाने पर मजबूर किया.
सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ की खबर के अनुसार, एंकर का कहना है कि वह सात माह की गर्भवती थी. इसके बावजूद सुन ने उसे यौन संबंध बनाने पर मजबूर किया. वांग ने आरोप लगाया है कि सुन ने व्यक्तिगत लाभ के लिए अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया.