scorecardresearch
 

US में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, सलमान के घर फायरिंग केस से जुड़े हैं तार

अमेरिकी अधिकारियों ने कुछ समय पहले अनमोल के अपने देश में होने की पुष्टि की थी. इसके बाद मुंबई पुलिस ने अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण के लिए एक प्रस्ताव भेजा था. इसके कुछ दिनों बाद यह घटनाक्रम सामने आया है.

Advertisement
X
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को अमेरिका के कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया. (PTI/File Photo)
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को अमेरिका के कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया. (PTI/File Photo)

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में पकड़ा गया है. सूत्रों के मुताबिक, अनमोल को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. अमेरिकी अधिकारियों ने कुछ समय पहले अनमोल के अपने देश में होने की पुष्टि की थी. इसके बाद मुंबई पुलिस ने अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण के लिए एक प्रस्ताव भेजा था. इसके कुछ दिनों बाद यह घटनाक्रम सामने आया है. अनमोल बिश्नोई को सलमान खान के घर बाहर फायरिंग और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड सहित कुछ हाई-प्रोफाइल अपराधों में आरोपी के रूप में नामित किया गया है.

Advertisement

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने हाल ही में अनमोल बिश्नोई के बारे में जानकारी देने वाले को ₹10 लाख का इनाम देने की घोषणा की थी. एनआईए ने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ 2022 में दर्ज दो मामलों में आरोप पत्र दायर कर दिया है. पिछले महीने, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने स्पेशल मकोका कोर्ट (Maharashtra Control of Organised Crime Act- MCOCA) में यह कहते हुए याचिका दायर की थी कि वह भगोड़े अपराधी अनमोल बिश्नोई की प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू करना चाहती है.

यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस: पंजाब से लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा गिरफ्तार, भारत-पाक सीमा पर था मौजूद

हाई प्रोफाइल अपराधों में आरोपी

लॉरेंस और अनमोल बिश्नोई को 14 अप्रैल को बांद्रा इलाके में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी के मामले में मुंबई पुलिस ने वांटेड घोषित किया है. इस केस में दायर चार्ज शीट में पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई का नाम आरोपी के रूप में दर्ज किया है. अनमोल बिश्नोई ने सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी की घटना की जिम्मेदारी ली थी, जिसके बाद उसके खिलाफ एक लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था.

Advertisement

दोनों भाई एनसीपी नेता और पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में भी आरोपी हैं, जिनकी 12 अक्टूबर को उनके विधायक-बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास तीन बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच में पता चला है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पुणे का एक बड़ा नेता भी बिश्नोई गैंग के रडार पर था. हाल ही में तिहाड़ जेल प्रशासन ने श्रद्धा वॉकर हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी आफताब पूनावाला के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी थी, क्योंकि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच के दौरान पता चला था कि बिश्नोई गैंग आफताब पूनावाला को निशाना बनाने की प्लानिंग कर रहा है.

यह भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे को फर्जी पते पर पासपोर्ट, लापरवाही के आरोप में कांस्टेबल सस्पेंड

अनमोल बिश्नोई की क्राइम कुंडली

अनमोल बिश्नोई उर्फ ​​भानु गायक-राजनेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी आरोपी है. साल 2023 में, एजेंसी ने उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. रिपोर्ट के अनुसार, वह फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भाग गया था. वह कथित तौर पर अपने ठिकाने बदलता रहता है और पिछले साल उसे केन्या और इस साल कनाडा में देखा गया था. एक समाचार रिपोर्ट के अनुसार, उस पर 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह जोधपुर जेल में सजा काट चुका है. उसे 7 अक्टूबर 2021 को जमानत पर रिहा किया गया था.

Advertisement

लॉरेंस का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई और उनका रिश्तेदार सचिन बिश्नोई गैंग को ऑपरेट करने में अहम रोल निभाते हैं. लॉरेंस बिश्नोई के सलाखों के पीछे रहने के दौरान अनमोल ही अब यह जिम्मेदारी संभालता है कि गैंग को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो, खासकर पैसों के मामले में. जांच रिपोर्टों के अनुसार, लॉरेंस के रिश्तेदार सचिन बिश्नोई ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वह वर्तमान में फरार है और माना जाता है कि वह किसी अन्य देश में छिपा हुआ है, और वहीं से गैंग के लिए काम कर रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement