scorecardresearch
 

दिग्गज वकील का दावा, कमजोर है सुरेशभाई पटेल का केस

जाने-माने भारतीय-अमेरिकी वकील रवि बत्रा ने कहा है कि सुरेशभाई पटेल से बुरी तरह मारपीट के मामले में अमेरिका के दो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ दायर किया गया केस कमजोर है. हो सकता है कि इससे उन्हें पूर्ण न्याय नहीं मिल पाए.

Advertisement
X
सुरेशभाई पटेल
सुरेशभाई पटेल

जाने-माने भारतीय-अमेरिकी वकील रवि बत्रा ने कहा है कि सुरेशभाई पटेल से बुरी तरह मारपीट के मामले में अमेरिका के दो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ दायर किया गया केस कमजोर है. हो सकता है कि इससे उन्हें पूर्ण न्याय नहीं मिल पाए.

Advertisement

बत्रा ने कहा, 'सुरेशभाई की तरफ से दायर केस से उन्हें न्याय और मुआवजा मिलने तथा दोषियों को कठघरे में लाए जाने की उम्मीद नहीं है.' न्यूयॉर्क के ताकतवर पुलिस विभाग के खिलाफ सफलतापूर्वक कई केस लड़ चुके बत्रा ने कहा कि मैडिसन पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ दायर किए गए 11 पेज के केस में कई खामियां हैं.

बत्रा ने कहा, 'ट्रेनी पुलिसकर्मी जॉन डोए पर केवल ‘व्यक्तिगत हैसियत’ से केस किया गया है. उनके पास नुकसान की भरपाई के लिए पैसा नहीं है. प्रशिक्षक पुलिसकर्मी जिम स्मिथ पर भी ‘व्यक्तिगत हैसियत’ से केस किया गया है. छह आरोपों में से किसी में भी मैडिसन शहर को बचाव पक्ष के रूप में सूचीबद्ध नहीं किया गया है. संघीय सिविल अधिकारों के उल्लंघन के लिए कोई स्वचालित रिस्पॉडेन्ट सुपीरियर दायित्व नहीं है.'

Advertisement

पटेल के वकील हैंक शेरोड ने मामले की खामियों पर टिप्पणी करने से इनकार किया. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि वह जल्द ही संशोधित केस दायर करेंगे और मामला सही दिशा में है. शेरोड ने तर्क दिया था कि पटेल पर पुलिस का हमला नस्ली हमला नहीं था. इस बीच, भारतीय-अमेरिकियों ने पटेल के इलाज के लिए दो लाख डॉलर की राशि जुटाई है जो फिलहाल एक पुनर्वास केंद्र में हैं. पटेल की पत्नी अपने पति की देखभाल करने के लिए गुजरात से मैडिसन पहुंच गई हैं. मुंबई स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने मानवीय आधार पर उन्हें तुरंत वीजा दे दिया था .

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement