scorecardresearch
 

भारतीय दंपति के हत्या के मामले में निष्पक्ष जांच चाहते हैं वकील

अमेरिका में टेक्सास के एक घर में रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत पाये गये भारतीय मूल के एक दंपति के वकील उनकी मौतों की स्वतंत्र जांच चाहते हैं.

Advertisement
X
पल्लवी और सुमीत धवन अपने बेटे अर्णव के साथ
पल्लवी और सुमीत धवन अपने बेटे अर्णव के साथ

अमेरिका में टेक्सास के एक घर में रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत पाये गये भारतीय मूल के एक दंपति के वकील उनकी मौतों की स्वतंत्र जांच चाहते हैं.

Advertisement

वकील डेविन फिन ने कहा कि उन्हें ठीक तरीके से नहीं मालूम है कि पिछले सप्ताह पल्लवी और सुमित धवन की मौत कैसे हुई थी, लेकिन उन्हें मालूम है कि पल्लवी पर अपने दस साल के बेटे अर्णव की हत्या के आरोप लगने के कारण वे बेहद तनाव में थे.

फिन ने भारतीय मूल के दंपति के बेटे की मौत की भी जांच कराने की मांग की.

उन्होंने कहा मुझे अब भी साजिश की बू आ रही है और मुझे उम्मीद है कि टेक्सास रेंजर्स इस मामले को देखेंगे. मैं 12 साल से अधिक समय से वकालत कर रहा हूं लेकिन मैने फ्रिस्को जैसा कोई मामला नहीं देखा जहां पर ऑडियो और वीडियो रिकार्डिंग नहीं है. एक बार भी नहीं.

दंपति के शव तीन सितम्बर को बरामद किए गए थे. सुमित का शव नीचे के शयनकक्ष में पाया गया था जबकि पल्लवी अपने स्वीमिंग पूल में मृत पायी गयी थी. फ्रिस्को पुलिस ने कहा कि सुमित के सिर पर चोट का एक निशान पाया गया है. पल्लवी के शरीर पर कोई निशान नहीं पाया गया है.

Advertisement

दंपति की आधिकारिक ऑटोपेसी रिपोर्ट लंबित है और विष एवं अन्य परीक्षण परिणाम अभी तक सामने नहीं आया है.

फिन ने कहा है कि पल्लवी के खिलाफ अपने बेटे के मौत को लेकर आपराधिक मामला चल रहा था.

पढ़ें क्या है पूरा मामला

Advertisement
Advertisement