अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की जिम में कसरत करने की तस्वीरें लीक हो गई हैं, जिसके बाद उनकी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं.
अमेरिका के सिक्योरिटी एक्सपर्ट इस बात का पता लगाने में जुट गए हैं कि प्राइवेट जिम की तस्वीरें कैसे लीक हुई. यह तस्वीरें एक पोलिश अखबार में छपी है. ओबामा इन दिनों पोलैंड के दौरे पर हैं.
यह तस्वीरें पांच सितारा मैरिअट होटल के जिम की हैं. तस्वीरों में दिख रहा है कि ओबामा ने वर्कआउट के लिए गहरे नीले रंग का ट्रैक सूट पहना है. इस अखबार के मुताबिक उन्होंने जिम में आधा घंटा व्यायाम किया.
व्यायाम के बाद वह होटल के 40वें माले के आलीशान कमरे में चले गए. इस कमरे की कीमत एक रात के लिए 1500 डॉलर है. होटल के जिस कमरे में ओबामा ठहरे हैं उसी कमरे में साल 2010 में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी ठहरे थे.
एक स्थानीय फोटोग्राफर ने कहा कि ऐसी तस्वीरें बाहर से लेना संभव नहीं है. ये तभी संभव है, जब जिम के अंदर कोई हो या फिर छुपे हुए कैमरों ने ये तस्वीरें ली हों.
ओबामा इस होटल में बुधवार को आए थे. उन्हें आज यूक्रेन के नए राष्ट्रपति पोरोशेनको से मिलना है. इसके बाद वह पोलैंड के पहले चुनावों के 1989 सालगिरह के जश्न में शामिल होंगे.
देखें बराक ओबामा का जिम में कसरत करने का वीडियो: