सिंगापुर के पहले प्रधानमंत्री ली कुआन यू के अंतिम संस्कार में यहां शामिल होने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ली कुआन समकालीन राजनीति के सबसे बड़े नेताओं में से एक थे. रविवार को कुआन का अंतिम संस्कार कर दिया गया. भारत ने ली के सम्मान में रविवार को एक दिन का राष्ट्रीय शोक भी घोषित किया है.
I bring here today the condolences and prayers of the people of India : PM @narendramodi in Singapore
— PMO India (@PMOIndia) March 29, 2015
प्रधानमंत्री ने कहा, 'ली वैश्विक विचारक थे. वह आर्थिक प्रगति की वकालत करते थे और साथ ही उन्होंने हमारे क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता लाने के लिए अथक प्रयास किया. भारत में हमने उनके साथ अपनी दोस्ती, देश की आर्थिक प्रगति और वैश्विक भूमिका में उनके सहयोग को महत्व दिया है.'PM of Australia Mr. @TonyAbbottMHR, PM @narendramodi and former President of USA Mr. @billclinton in Singapore. pic.twitter.com/iVuceSjMnK
— PMO India (@PMOIndia) March 29, 2015
ली कुआन के अंतिम संस्कार में दुनियाभर के कई दिग्गज नेता शामिल हो रहे हैं. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे, मलेशिया के शाह अब्दुल हालिम, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर, ब्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट और दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क गुएन समेत कई देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति अंतिम संस्कार के लिए यहां पहुंच चुके हैं.Singapore: Prime Minister @narendramodi writes in the condolence book. pic.twitter.com/cGkj3XzFi8
— PMO India (@PMOIndia) March 29, 2015
निमोनिया से पीड़ित ली का सोमवार को 91 साल की उम्र में एक अस्पताल में निधन हो गया था. 'द स्ट्रेट्स टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, अंत्येष्टि के लिए ली का शव स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे संसद भवन से निकाला जाएगा. शव को नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर स्थित यूनिवर्सिटी कल्चरर सेंटर ले जाया जाएगा, जहां उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसके बाद ली कुआन के शव को मंडाय श्मशान ले जाया जाएगा.-इनपुट IANS से