scorecardresearch
 

मोहम्मद अली के बेटे को US में लिया हिरासत में, पूछा- क्या मुस्लिम हो?

मोहम्मद अली जूनियर अपनी मां के साथ 7 फरवरी को जमैका से आ रहे थे, तभी आव्रजन अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में लिया और 30 मिनट तक उनसे पूछताछ की. कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड ना होने और अमेरिकी पासपोर्ट होने के बावजूद उनका धर्म पूछा गया.

Advertisement
X
मोहम्मद अली के बेटे
मोहम्मद अली के बेटे

Advertisement

दिग्गज बॉक्सर मोहम्मद अली के बेटे को इसी महीने अमेरिका के फ्लोरिडा में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया था. शुक्रवार को इस बात का खुलासा हुआ कि मुहम्मद अली जूनियर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इमीग्रेशन पर कार्यकारी आदेश के मद्देनजर हिरासत में लिया गया था. इस दौरान मोहम्मद अली जूनियर से पूछा गया कि क्या आप मुस्लिम हैं?

मोहम्मद अली जूनियर अपनी मां के साथ 7 फरवरी को जमैका से आ रहे थे, तभी आव्रजन अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में लिया और 30 मिनट तक उनसे पूछताछ की. कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड ना होने और अमेरिकी पासपोर्ट होने के बावजूद उनका धर्म पूछा गया.

इस दौरान खालिहा अली ने अपने पूर्व पति मोहम्मद अली के साथ अपनी फोटो आव्रजन अधिकारियों को दिखाई, जिसके बाद उन्हें हिरासत में नहीं लिया गया, जबकि मोहम्मद अली जूनियर की उस समय अपने पिता के साथ कोई फोटो नहीं थी.

Advertisement

ट्रंप ने 27 जनवरी को ट्रैवल बैन पर हस्ताक्षर किए थे, हालांकि बाद में एक संघीय न्यायाधीश ने इस आदेश पर रोक लगा दी.

Advertisement
Advertisement