scorecardresearch
 

ऑनलाइन पॉर्न की वजह से शादियां हुई कम

अमे‍रिका में बहुत से युवा शादी के बंधन में बंधना ही नहीं चाहते. शोधकर्ताओं को लगता है कि युवाओं के इस रुझान का कारण ऑनलाइन पॉर्न है. युवाओं की ‘अश्लीलता का लत’ उनका शादी से विमुख होने का प्रमुख कारण हो सकता है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अमे‍रिका में बहुत से युवा शादी के बंधन में बंधना ही नहीं चाहते. शोधकर्ताओं को लगता है कि युवाओं के इस रुझान का कारण ऑनलाइन पॉर्न है. युवाओं की ‘अश्लीलता का लत ’ उनका शादी से विमुख होने का प्रमुख कारण हो सकता है.

Advertisement

जनरल सोशल सर्वे (जीएसएस) के साल 2000-2004 के बीच 18-35 वर्ष के लोगों द्वारा इंटरनेट के इस्तेमाल के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया. अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्ट चेस्टर के शोध दल ने 1500 प्रतिभागियों के पॉर्नोग्राफी व उनकी शादी के बीच संबंधों का अध्ययन किया.

वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, शोधकर्ताओं का जोर इस बात पर था कि ये प्रतिभागी कितनी बार इंटरनेट का इस्तेमाल अश्लील सामग्री देखने के लिए करते हैं. शोध के दौरान सामने आया कि इंटरनेट का इस्तेमाल जैसे-जैसे बढ़ा, शादी की दर में कमी होती गई.

लेखकों ने कहा, ‘निष्कर्ष में यह बात सामने आई कि इस तरह का संबंध भी हो सकता है और इसकी संख्या बेहद ज्यादा है.’ शोध के मुताबिक, युवाओं में अश्लीलता को यौन संतुष्टि के एक साधन के तौर पर देखा जा सकता है. यह शोध जर्मनी में पत्रिका ‘द इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ लेबर’ (आईजेडए) में प्रकाशित हुआ है.

Advertisement

- इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement