फ्रांस की राजधानी पेरिस स्थित अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के दफ्तर में लेटर बम से हल्का ब्लास्ट हुआ है, वहीं दक्षिणी फ्रांस के एक स्कूल में बंदूकधारियों ने हमला बोल दिया है. इन घटनाओं में 8 लोग घायल हो गए हैं. जिसके बाद पूरे फ्रांस में अलर्ट घोषित कर दिया गया है.
बताया जाता है कि दक्षिणी फ्रांस के कस्बे ग्रासे में एक हाईस्कूल में बंदूकधारियों ने फायरिंग की. इस फायरिंग में 8 लोग जख्मी हो गए. इसके बाद एक आरोपी को पकड़ लिया गया जबकि दूसरा भागने में सफल रहा. इस घटना के बाद सरकार ने फ्रांस में देशव्यापी अलर्ट घोषित कर दिया है.
उधर एक अन्य घटना में पेरिस स्थित अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के दफ्तर में लेटर बम से धमाका हुआ. बताया जाता है कि विस्फोटकों वाला ये लिफाफा जैसे ही आईएमएफ के कर्मचारी में खोला, उसमें धमाका हो गया जिससे वो कर्मचारी जख्मी हो गया.
आतंकियों के निशाने पर फ्रांस
इससे पहले नवंबर 2015 में पेरिस में बड़ा आतंकी हमला हुआ था. 13 नवंबर की शाम को पेरिस और उसके उत्तरीय उपनगरीय इलाके सेंट डेनिस में सीरियल ब्लास्ट को अंजाम दिया गया था. इस आतंकी हमले में 129 लोग मारे गए थे.