scorecardresearch
 

'कुर्बानी बेकार नहीं जाने देंगे...', इजरायली चीफ ऑफ कमांडर ने अपने सैनिकों को लिखी ललकार भरी चिट्ठी

इजरायल और हमास में जारी जंग में अब तक 4000 लोगों की मौत हो चुकी है. युद्ध के 11वें दिन इजरायली चीफ ऑफ कमांडर ने सैनिकों को पत्र में लिखा है, हम अपने घर की सुरक्षा के लिए अपने मिशन में दृढ़ और एकजुट हैं और हर मोर्चे पर किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं. हमारी जिम्मेदारी दुश्मन पर काबू पाना और हर जगह सुरक्षा बहाल करना है.

Advertisement
X
गाजा पट्टी को घेरे हुए हैं इजरायली सेना
गाजा पट्टी को घेरे हुए हैं इजरायली सेना

इजरायल और हमास से भीषण जंग जारी है. इजरायली सेना ने अब हमास के खिलाफ ग्राउंड ऑपरेशन की तैयारी कर ली है. इन सबके बीच इजरायली डिफेंस फोर्स चीफ ने अपने सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए चिट्ठी लिखी है. इसमें लिखा है कि इजरायल युद्ध में है और हम जीतेंगे. इस लेटर में डिफेंस फोर्स चीफ ने हमास युद्ध में जान गंवाने वाले इजरायली सैनिकों को भी याद किया. उन्होंने कहा, इन सैनिकों की कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी. हलेवी ने अपने पत्र में लिखा, इजरायल के नागरिक आप पर भरोसा करते हैं. मुझे तुमपर भरोसा है. मजबूत और साहसी बनो. 

Advertisement

इजरायली चीफ ऑफ कमांडर ऑफ जनरल स्टाफ एलटीजी हर्जी हलेवी ने लिखा, प्रिय आईडीएफ सैनिकों और कमांडर्स... 7 अक्टूबर, शनिवार की सुबह हमास आतंकवादी संगठन ने इजरायल के खिलाफ एक जानलेवा हमला शुरू किया. वे क्रूर और आपराधिक कार्रवाइयों को अंजाम देकर इजरायल की संप्रभुता को अस्थिर करना चाहते हैं. इस दुर्भाग्यपूर्ण घड़ी के दौरान, हम अपनी मातृभूमि और इजरायल की स्वतंत्रता की रक्षा करने की शपथ ले रहे हैं और जवाबी लड़ाई लड़ रहे हैं. 
 
उन्होंने आगे लिखा, यह लगातार 11वां दिन है, जब आईडीएफ हवा, जमीन और समुद्र से दुश्मन पर हमला कर रहा है. हमने दुश्मन के बुनियादी ढांचे, नेतृत्व और क्षमताओं को नष्ट कर दिया और अहम नुकसान पहुंचाया. हम उनका पीछा करेंगे, उन्हें पकड़ लेंगे और उन पर जोरदार हमला करेंगे. हम अपने घर की सुरक्षा के लिए अपने मिशन में दृढ़ और एकजुट हैं और हर मोर्चे पर किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं. हमारी जिम्मेदारी दुश्मन पर काबू पाना और हर जगह सुरक्षा बहाल करना है. 

Advertisement

एलटीजी हर्जी हलेवी ने पत्र में लिखा, IDF सैनिकों, हमने कड़ी मार झेली और हम जिम्मेदार हैं, लेकिन अब पहल हमारे हाथ में है. हमारे सामने आने वाली चुनौतियों में आपमें से हर एक की भूमिका है. युद्ध कठिन और लंबा होगा और आईडीएफ की जीत होगी. मिशन के प्रति हमारे समर्पण, हमारी बहादुरी और सौहार्द के कारण आईडीएफ की जीत होगी. आईडीएफ जीतेगा, क्योंकि हमारा युद्ध न्यायसंगत है. हम जिस देश का हिस्सा हैं, उसकी ताकत की बदौलत IDF की जीत होगी. हम अपनी क्षमताओं के कारण विजयी होंगे और क्योंकि हमने इस मिशन के लिए ट्रेनिंग ली है.  
 
हलेवी ने लिखा, हम अपने साथियों, सैनिकों, कमांडरों, सुरक्षा बलों को याद करेंगे.रैपिड रिस्पांस टीम और नागरिकों ने बहादुरी से दुश्मन पर हमला किया और साहसपूर्वक लड़ाई लड़ी और कई लोगों की जान बचाई. उन्होंने संघर्ष किया और अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकाई, लेकिन उनका खून बेकार में मिट्टी में नहीं समा गया; वे हमारी विरासत हैं और हम उनके मिशन को जारी रखेंगे. 

इजरायली लोगों को पहले भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है. IDF राष्ट्र का रक्षक था और अब भी है. इतिहास के इस अध्याय में भी हमारी शक्ति, संकल्प और एकता कायम रहेगी. इजरायल के लोगों को तुमपर विश्वास है. मुझे विश्वास है. मजबूत रहो और साहनी बनो.

Advertisement

युद्ध में 4000 से ज्यादा लोगों की मौत
 
7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर बड़ा हमला किया था. इन हमलों में अब तक 1400 लोगों की मौत हो गई है. इसके जवाब में इजरायल द्वारा गाजा पट्टी पर हमास के ठिकानों पर किए हमलों में अब तक 2800 लोगों की मौत हुई है. 10 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement