चीन ने राष्ट्रपति शी चिनपिंग की पहली भारत यात्रा से ठीक पहले चीन ने ली युचेंग को नई दिल्ली में अपना राजदूत नियुक्त किया है.
सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने चीन के शीर्ष विधायी निकाय नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) की स्थाई समिति की ओर से जारी बयान के हवाले से कहा है कि राष्ट्रपति ने वेई वेई के स्थान पर ली को भारत का नया राजदूत नियुक्त किया है.
ली पहले चीन के उपविदेश मंत्री थे. नई दिल्ली आने से पहले वह कजाखस्तान में चीन के राजदूत थे. एशिया के चार देशों की यात्रा के दौरान शी कल बुधवार को भारत आने वाले हैं.