scorecardresearch
 

लीबियाई PM बोले- मैं असरदार नहीं हूं तो इस्तीफा दे देता हूं

लीबिया के प्रधानमंत्री ने इस्तीफा देने की इच्छा जताई है. प्रधानमंत्री अब्दुल्लाह अल-थिनी ने बुधवार को एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि यदि लीबिया के लोग मेरी सरकार को असरदार नहीं समझते तो मैं इस्तीफा दे दूंगा.

Advertisement
X
Libyan PM
Libyan PM

लीबिया के प्रधानमंत्री ने इस्तीफा देने की इच्छा जताई है. प्रधानमंत्री अब्दुल्लाह अल-थिनी ने बुधवार को एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि यदि लीबिया के लोग मेरी सरकार को असरदार नहीं समझते तो मैं इस्तीफा दे दूंगा.

Advertisement

थिनी की ओर से यह बयान जेनेवा में लीबिया के विद्रोही पक्षों के बीच शांति वार्ता दोबारा शुरू होने के कुछ घंटे बाद आया. लीबियाई तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी के मारे जाने के बाद से ही वहां राजनीतिक उठापटक जारी है। देश दो प्रतिद्वंद्वी संसदों और सरकारों के बीच पिस रहा है।

निर्वासन में है PM की सरकार
थिनी की सरकार इस वक्त टोब्रुक शहर में निर्वासन में है, जिसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय की मान्यता प्राप्त है। इस्लामिक सशस्त्र समूहों ने इसे राजधानी त्रिपोली से बाहर निकाल दिया है.

Advertisement
Advertisement