पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ और राष्ट्रपति रहे जनरल परवेज मुशर्रफ का लंबी बीमारी के बाद रविवार को निधन हो गया. अमाइलॉइडोसिस नाम की बीमारी से पीड़ित मुशर्रफ संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अमेरिकन अस्पताल में इलाज करा रहे थे. मुशर्रफ अमाइलॉइडोसिस नाम की बीमारी से पीड़ित थे. परवेज मुशर्रफ के जीवन में कई ऐसे मोड़ आए, जब उन्हें बेहद कठिन निर्णय लेने पड़े.
साल 2008 में राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान उन पर महाभियोग चलाने की पूरी तैयारी हो गई. दो सियासी दल एक मंच पर आकर मुशर्रफ के खिलाफ महाभियोग चलाना चाहते थे, उनकी मांग थी कि या तो मुशर्रफ इस्तीफा दे दें या फिर महाभियोग के लिए तैयार हो जाएं. फैसला काफी कठिन था, लेकिन मुशर्रफ ने महाभियोग का सामना करने की जगह राष्ट्रपति के पद से इस्तीफा देना ही ठीक समझा और पद छोड़ने के कुछ समय बाद ही ब्रिटेन चले गए. आगे पढ़िए परवेज मुशर्रफ के जीवन में क्या-क्या उतार चढ़ाव रहे.
पूरी टाइमलाइन...
11 अगस्त 1943: दिल्ली के दरियागंज में जन्म
1961: पाकिस्तान की सैन्यअकादमी में चयन
1998: पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख बने
1999: नवाज शरीफ को हटाकर सत्ता पर काबिज हुए
2001: में सैन्य प्रमुख रहते हुए खुद को राष्ट्रपति घोषित किया
2002: विवादास्पद जनमत संग्रह के बाद 5 साल के लिए राष्ट्रपति बने
2007: एकबार फिर राष्ट्रपति बने
3 नवंबर 2007: पाकिस्तान में आपातकाल लगाया
28 नवंबर 2007: सेना प्रमुख के पद से इस्तीफा दिया
15 दिसंबर 2007: आपातकाल हटाया
अगस्त 2008: महाभियोग का मामला चलाए जाने की अटकलों के बीच राष्ट्रपति पद से इस्तीफा
31 जुलाई 2009: पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने आपातकाल के फैसले कोअसंवैधानिक बताया
06 अगस्त 2009: अपने खिलाफ आरोपों को बेबुनियाद बताया और ब्रिटेन चले गए
23 जनवरी 2012: पाकिस्तान की संसद ने संकल्प पारित किया कि लौटते ही मुशर्रफ को गिरफ्तार किया जाए
24 मार्च 2013: चुनाव के लिए पाकिस्तान लौटे
08 अप्रैल 2013: देशद्रोह के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने समन किया
12 दिसंबर 2013: विशेष अदालत ने देशद्रोह के मामले में तलब किया
02 जनवरी 2014: बीमार होकर अस्पताल में भर्ती हो गए
16 मार्च 2016: विदेश में इलाज कराने की अनुमति मिली
11 मई 2016: विशेष अदालत ने देशद्रोह के मामले में फरार घोषित किया
9 नवंबर 2018: कोर्ट ने मुशर्रफ के वकील से कहा- उन्हें लौटाने के लिए कहिए
31 मार्च 2019: सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि देशद्रोह के मामले में 2 मई को पेश हों
19 नवंबर 2019: विशेष अदालत ने 28 नवंबर को फैसला सुनाने का ऐलान किया
23 नवंबर 2019: लाहौर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की
27 नवंबर 2019: उच्च न्यायालय ने राजद्रोह के मामले में फैसला सुनाने से विशेष अदालत को रोक दिया
5 दिसंबर 2019: विशेष अदालत ने कहा कि अब फैसला 17 दिसंबर को सुनाया जाएगा
17 दिसंबर 2019: विशेष अदालत ने मुशर्रफ को मौत की सजा सुनाई
5 फरवरी 2023: दुबई के अमेरिकन अस्पताल में बीमारी के चलते निधन हो गया