पाकिस्तान की सीमा हैदर के भारत आने की चर्चाओं के बीच एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें भारत की एक महिला अपनी प्रेमी के खातिर पाकिस्तान चली गई है. राजस्थान की रहने वाली अंजू नाम की शादीशुदा महिला अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत जा पहुंची हैं. अंजू बीते शुक्रवार को ही पाकिस्तान पहुंची हैं लेकिन मामले की जानकारी रविवार शाम को हुई है.
अंजू का मामला बहुत कुछ सीमा हैदर जैसा ही है जो अपने प्रेमी सचिन के साथ रहने के लिए अपने चार बच्चों के साथ भारत आ गई हैं. लेकिन अंजू वैध तरीके से पाकिस्तान पहुंची हैं और वो कुछ दिनों में वापस भारत लौट आएंगी. अंजू के पास पाकिस्तान का वीजा है जिसके जरिए वो अपने प्रेमी से मिलने खैबर पख्तूनख्वा के अपर दीर बाला जिले में पहुंची हैं.
35 वर्षीय अंजू 29 साल के नसरुल्ला से कुछ सालों पहले फेसबुक के जरिए संपर्क में आई थीं. पाकिस्तान के स्थानीय अखबार आज न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अंजू ने कथित तौर पर पाकिस्तानी अधिकारियों को बताया है कि 'वो नसरुल्ला से प्यार करती हैं और उसके बिना जिंदा नहीं रह सकती हैं.'
बाघा बॉर्डर से पाकिस्तान पहुंचने के बाद अंजू नसरुल्ला के साथ अपर दीर बाला पुलिस स्टेशन पहुंचीं और अधिकारियों को अपने ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स दिखाए जिसे अधिकारियों ने वैध बताया. पाकिस्तानी नियम के मुताबिक, अगर कोई भारतीय पाकिस्तान पहुंचता है तो उसे नजदीकी पुलिस थाने जाकर अपने ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स की जांच करानी होती है.
अपर दीर बाला के एसएचओ जावेद खान ने कहा, 'अंजू के पास वीजा है और उन्होंने वैध तरीके से पाकिस्तान में प्रवेश किया है. वो बाघा बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान आईं और फिर वहां से वो इस्लामाबाद पहुंची थीं.'
वहीं, अंजू के प्रेमी नसरुल्ला का भी बयान सामने आया है. उन्होंने बीबीसी उर्दू से बातचीत में कहा है, 'अगले दो-तीन दिनों में अंजू और मेरी सगाई हो जाएगी और 10-12 दिनों के बाद वो वापस भारत लौट जाएंगी. जब वो फिर वापस पाकिस्तान आएगी तो हम शादी कर लेंगे. ये मेरी और अंजू की पर्सनल लाइफ है. हम नहीं चाहते कि इसमें कोई दखल हो. हम मीडिया से भी दूर रहने की कोशिश कर रहे हैं.'
नसरुल्ला ने बताया कि अंजू फिलहाल उनके घर में हैं और बिल्कुल आराम से रह रही हैं.
स्थानीय लोग अंजू को बता रहे अपनी बहू
अपर दीर बाला के लोग अंजू के पाकिस्तान आने से बेहद खुश हैं. उनके आने की खुशी में वीकेंड पर एक बड़ी रिसेप्शन पार्टी रखी गई थी लेकिन भारी बारिश की वजह से इसे रोकना पड़ा.
स्थानीय नेता फरिदुल्ला ने कहा, 'अंजू शुक्रवार की सुबह जब यहां पहुंचीं तो भारी बारिश हो रही थी. यहां के स्थानीय लोग बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे थे. हमने सोचा था कि शनिवार को हम एक बड़ा रिसेप्शन रखेंगे लेकिन दुर्भाग्य से इलाके में किसी की मौत हो गई. अब हम जल्द ही रिसेप्शन करने वाले हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'अंजू पख्तूनों की मेहमान हैं और वो हमारी बहू भी हैं. वो जब तक चाहें, यहां रह सकती हैं. उन्हें किसी तरह की दिक्कत परेशानी नहीं होगी. हम इस बात का पूरा ख्याल रखेंगे कि उन्हें किसी तरह की दिक्कत न हो और सभी सुविधाएं मिलें. उनके आने से हमारे लोग खुश हैं. हमारे घरों की महिलाएं झुंड में अंजू से मिलने जा रही हैं और उन्हें उपहार दे रही हैं.'
वीजा मिलना नहीं था इतना आसान
नसरुल्ला ने बताया कि अंजू को वीजा मिलने की प्रक्रिया में दो सालों का वक्त लग गया. शादी करने को लेकर कोई निर्णय लेने से पहले नसरुल्ला और अंजू ने मिलकर फैसला किया था कि अंजू पहले पाकिस्तान आकर नसरुल्ला के परिवार वालों से मिलेंगी. अब जबकि अंजू पाकिस्तान पहुंच चुकी हैं, नसरुल्ला के परिवार वाले उनसे बेहद खुश हैं.
वीजा लेने की प्रक्रिया में अंजू को बहुत पापड़ बेलने पड़े. वीजा के लिए अंजू दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में गईं और नसरुल्ला को भी कई बार पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय के चक्कर काटने पड़े.
नसरुल्ला ने बताया, 'वो वीजा के लिए भारत में अधिकारियों को मनाने में लगी थी और मैं यहां अधिकारियों को मनाने में लगा था कि वीजा अंजू का हक है. अगर हम मिलना चाहते हैं तो हमें मिलने दिया जाना चाहिए. वीजा के लिए अंजू और मैंने हजारों रुपये खर्च कर दिए हैं. अब अंजू के पास वीजा है तो उम्मीद करता हूं कि कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.'
'मेरे लिए अंजू का धर्म कोई मुद्दा नहीं'
नसरुल्ला का कहना है कि क्रिश्चियन अंजू और उनकी प्रेम कहानी में धर्म कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा, 'धर्म हमारे रिश्ते में आड़े नहीं आया है. अंजू अपना धर्म परिवर्तन करेंगी या नहीं, ये पूरी तरह से उनका फैसला होगा. मैं उनके फैसले का पूरी तरह के सम्मान करूंगा जैसे वो मेरा सम्मान करती हैं.'
दो बच्चों की मां अंजू करती हैं प्राइवेट नौकरी
उत्तर प्रदेश के कैलोर की रहने वाली हैं जिनकी शादी साल 2007 में अरविंद नामक शख्स से हुई थी. शादी के बाद अंजू अपने पति के साथ भिवाड़ी में रहने लगी थी. अंजू दो बच्चों की मां हैं जो एक प्राइवेट कंपनी में काम करती हैं. अंजू का कहना है कि वो जल्द ही भारत लौट आएंगी और अपना काम भी शुरू कर देंगी.
आजतक से बातचीत में अंजू ने कहा है कि वो पाकिस्तान घूमने के मकसद से गई हैं. उन्होंने कहा कि वो एक शादी में शामिल होने के लिए पाकिस्तान पहुंची हैं.
उन्होंने कहा, 'यहां मेरा एक दोस्त है. मेरी उनके परिवार से अच्छी बातचीत है. हमारी दोस्ती 2020 में हुई थी. यहां पर एक शादी थी, जिसमें शामिल होने के लिए मैं यहां आई हूं. मैं वापस आ जाऊंगी और मैं यहां बिल्कुल सुरक्षित हूं.'
उन्होंने कहा कि वो फेसबुक के जरिए नसरुल्ला के संपर्क में आई थीं. अंजू ने बताया, 'काम के सिलसिले में मैंने फेसबुक चलाना शुरू किया था. उसी दौरान नसरुल्ला से मेरी बातचीत शुरू हुई थी.पहले फेसबुक से बातचीत हुई थी, बाद में हमने एक-दूसरे का नंबर लिया और व्हाट्सऐप पर बातचीत शुरू हुई. मैं नसरुल्ला को दो-तीन सालों से जानती हूं. मैंने अपनी बहन और मां को पहले दिन ही यह बात बता दी थी.'